BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 09 सितंबर, 2005 को 06:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मध्य प्रदेश की गायें, राजस्थान के साँड़

गाय
मध्य प्रदेश में दुधारू गायों की कमी हो गई है
मध्य प्रदेश की गायों का सेवाभार अब राजस्थान के साँड़ों के कंधे पर होगा.

आला 'गिर' नस्ल के 22 हज़ार राजस्थानी साँड़ गोसेवा हेतु जल्द ही मध्यप्रदेश लाए जाएँगे.

यहाँ आगमन के बाद उन्हें राज्य के गाँवों में छोड़ा जाएगा ताकि मध्यप्रदेश के गायों की नस्ल में सुधार हो सके.

मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने हाल ही में घोषणा की है कि राज्य के इन चुनिंदा गाँवों में ग़रीबी रेखा से नीचे रहनेवाले तीन परिवारों को एक-एक गाय मुफ़्त दी जाएगी.

भारतीय जनता पार्टी शासित मध्य प्रदेश गायों को ग्रामीण अर्थव्यवस्था की नींव मानता है और इस माध्यम से गाँवों के माली सुधार के लिए एक बड़ी योजना राज्य सरकार ने तैयार की है.

पशुपालन एवं गोसंवर्धन बोर्ड मंत्री अर्चना चिटनिस ने कहा कि आज़ादी के बाद के दशकों में गायों की नस्ल सुधार पर उचित ध्यान नहीं दिया गया है.

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार गौवंश एवं पशुपालन की महत्ता को बढ़ाने के उद्देश्य से एक मंत्री और एक अधिकारिक दल ने पिछले तीन महीने के दौरान महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तरप्रदेश का दौरा कर गायों की नस्लों और गौशालाओं का जायजा लिया.

दल ने तीन राज्यों में मौजूद नस्लों में राजस्थान के साँड़ों को प्राथमिकता दी.

साथ ही यह दल अजमेर, जयपुर, चित्तौड़गढ़ और टौंक ज़िलों में अपनाई गई पशुपालन व्यवस्था को मध्यप्रदेश में भी लागू करना चाहता है.

एक सरकारी अधिकारी के अनुसार साँड़ों के मामले में उन्हें राजस्थान से मध्यप्रदेश लाने की व्यवस्था और रूपए-पैसों के लेन-देन इत्यादि पर फिलहाल चर्चा होनी है.

लेकिन मध्यप्रदेश ने पड़ोसी राज्य से आग्रह किया है कि मध्यप्रदेश की गाएँ चूंकि काफ़ी कमज़ोर हैं इसीलिए अच्छी नस्ल के साँड़ तो हों पर एकदम से मुस्टंडे साँड़ों को न भेजा जाए.

66गोमूत्र से बना दंतमंजन
और गोबर से बना साबुन भी! लोग ख़रीद रहे हैं और कई तो ख़ुश भी हैं.
66कुल्हड़ में बिजली संयंत्र
उत्तरप्रदेश में कुल्हड़ में बिजली बनाई जा रही है और वो भी गोबर से.
66माइक्रोचिप वाली गाय
दिल्ली में आवारा गाय के साथ अब माइक्रोचिप लगाई जा रही है.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>