|
जातिगत झगड़ा नहीं था- हुड्डा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हरियाणा के एक गाँव में जाटों द्वारा दलितों के घर जलाए जाने के मामले के बारे में मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा है कि वह जातिगत झगड़ा नहीं था. उन्होंने कहा है कि एक हत्या के मामले से विवाद शुरु हुआ था और बाद में जो कुछ हुआ वह भी आपराधिक कार्रवाई थी. इस मामले में जिन लोगों के ख़िलाफ़ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है उसमें स्थानीय भाजपा सांसद किशन सिंह सांगवान के भाई और बेटे का नाम है और मुख्यमंत्री ने संकेत दिए कि इसके पीछे राजनीतिक कारण भी हो सकते हैं. मुख्यमंत्री हुड्डा ने इस मामले की किसी तरह की जाँच की ज़रुरत से इंकार करते हुए कहा है कि दोनों पक्षों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज है और पुलिस इसकी जाँच कर रही है. उल्लेखनीय है कि हरियाणा में उच्च जाति के माने जाने वाले जाट समुदाय के कुछ लोगों ने दलितों में शामिल बाल्मीकि समुदाय के एक गाँव में बुधवार को बीस से ज़्यादा घरों को आग लगा दी थी. यह घटना सोनीपत ज़िले के गोहाना गाँव में हुई है. यह ज़िला दिल्ली की सीमा से मिलता है. घटनास्थल गोहाना जाना के लिए अपना इलाज करवा रहे मुख्यमंत्री हुड्डा ने अस्पताल से कुछ घंटों की छुट्टी ली. रवानगी से पहले एक पत्रकारवार्ता में उन्होंने कहा, "अपराधी सिर्फ़ अपराधी होता है उसकी जाति नहीं होती. हम आश्वासन देना चाहते हैं कि किसी को नहीं बख़्शा जाएगा." मुख्यमंत्री ने इस पूरे मामले में प्रशासन की मुस्तैदी की तारीफ़ की और एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर किसी ने लापरवाही बरती होगी तो उसे बख़्शा नहीं जाएगा. दलित नाराज़ इस घटना के बाद पुलिस ने 23 लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर गिरफ़्तार किया है. एक छोटा कस्बा गोहाना इस घटना के बाद से पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है और वहाँ तनाव का माहौल है. दलितों ने इसके विरोध में पानीपत राष्ट्रीय राजमार्ग में रास्ता भी रोका. अनुसूचित जाति और जनजाति संगठनों के अखिल भारतीय परिषद के राष्ट्रीय सचिव शांति प्रकाश ने इस घटना की निंदा की है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह कहना ठीक नहीं है कि दलित लोग गाँव छोड़कर चले गए हैं. उनका कहना है कि हत्या के मामले को लेकर कुछ लोग ज़रुर घर छोड़ गए थे लेकिन वे वापस आ गए हैं और उनको स्टेडियम में रखा गया है. उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों को राहत देना चाहती है लेकिन चूंकि रोहतक में संसदीय चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है सरकार चुनाव आयोग से इसकी अनुमति मांगेगी. भाजपा का जाँच दल भाजपा सांसद सांगवान ने अपने भाई और बेटे के ख़िलाफ़ मामला दर्ज करने के मामले में कहा है कि वे निर्दोष हैं और यह मामला राजनीतिक दुर्भावनावश लगाया गया है. दूसरी ओर भाजपा ने कहा है कि वह गोहाना में एक जाँच दल भेजेगी जो वस्तुस्थिति और तथ्यों का पता लगाएगी. भाजपा ने कहा है कि भाजपा सांसद सांगवान और पार्टी के अनुसूचित जाति-जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष रामनाथ कोविद के नेतृत्व में एक पाँच सदस्यीय दल शुक्रवार को गोहाना जाएगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||