|
डांस बारों पर छापा: 200 गिरफ़्तार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई में पुलिस ने 12 डांस बारों पर छापे मार कर 200 से अधिक लोगों को गिरफ़्तार किया है. इनमें डांस बार में काम करने वाली 90 लड़कियाँ शामिल हैं. पुलिस उपायुक्त अरविंद्रा सेनगनोतर ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि बुधवार की रात को 12 डांस बारों पर छापा मारा गया जिनमें से पवई और साकीनाका के छह डांस बार क़ानूनों का उल्लंघन करते पाए गए. उनका कहना था कि इस दौरान बार में काम करने वाली 90 लड़कियाँ, 111 ग्राहक और बार के कर्मचारियों को भारतीय दंड संहिता और मुंबई पुलिस अधिनियम के तहत गिरफ़्तार किया गया है. दूसरी ओर बार मालिकों का कहना है कि ये छापे उन्हें परेशान करने के लिए मारे गए हैं. विरोध उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र सरकार ने 14 अगस्त को वह क़ानून लागू कर दिया था जिसके तहत राज्य भर में डांस बार पर प्रतिबंध लागू हो गया है. डांस बार के बंद होने से इनमें काम करने वाली लड़कियों सहित हज़ारों लोग के सामने रोज़गार का संकट पैदा हो गया है. सिर्फ़ मुंबई में ही पाँच सौ से अधिक बियर बार में लगभग साठ हज़ार लड़कियाँ हिंदी फ़िल्मी गानों पर नाचती थीं. पूरे महाराष्ट्र में इस तरह के लगभग 1250 बीयर बार हैं. महाराष्ट्र सरकार के डांस बार बंद करने के निर्णय को लेकर काफ़ी विवाद चल रहा है, सरकार का कहना है कि बारों की वजह से अपराध बढ़ रहे हैं. सरकार ने गत मार्च में बियर बार बंद करने का फ़ैसला किया था और इसका डांस बार मालिकों और यहाँ काम करने वाली लड़कियों ने प्रबल विरोध किया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||