BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 05 अगस्त, 2005 को 18:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
परमाणु शक्ति के विकास का दौर
News image
अगस्त 1945 में हिरोशिमा पर परमाणु बम गिराए जाने के बाद से ही परमाणु शक्ति संपन्न बनना यानी परमाणु क्लब का सदस्य बनना किसी भी देश के लिए ताक़तवर होने का सूचक बन गया.

16 जुलाई 1945: अमरीका ने न्यू मेक्सिको के रेगिस्तान के अलामागोर्दो नामक जगह में पहले परमाणु बम का विस्फोट किया. 'ट्रिनिटी टेस्ट' कहे जाने वाले इस परीक्षण से हाइड्रोजन बमों की ताक़त की पुष्टि हुई. तीन सप्ताह बाद हिरोशिमा और नगासाकी पर ये बम गिराए गए.

1949: सोवियत संघ ने भी अपने पहले परमाणु बम का विस्फोट किया. और इसी के साथ रूस और अमरीका के बीच परमाणु होड़ी शुरू हुई.

1952: प्रशांत महासागर में क्रिसमस द्वीप के ऊपर परमाणु बम फोड़ कर ब्रिटेन ने परमाणु क्लब के दरवाज़े पर दस्तक दी. द्वीप पर मौजूद अनेक ब्रितानी सैनिकों ने आरोप लगाया कि उन्हें रक्षात्मक पोशाक नहीं दी गई थी और इसलिए परमाणु विकिरण से उनका स्वास्थ्य प्रभावित हुआ.

1954: अमरीका ने प्रशांत महासागर में मार्शल द्वीप के पास एक बड़ा परमाणु परीक्षण किया. ब्रेवो नामक इस परीक्षण में 15 मेगाटन का बम फोड़ा गया. इसका असर जापान पर पड़ा जिसे अमरीका ने बाद में हर्ज़ाने के रूप में डेढ़ करोड़ डॉलर दिए.

1957: अमरीका ने लास वेगास से 100 मील दूर एक पहाड़ी सुरंग में अपना पहला भूमिगत परमाणु परीक्षण किया.

1960: फ़्रांस ने प्रशांत महासागर के टुआमोतो द्वीप समूह में अपना पहला परमाणु परीक्षण किया.

1962: क्यूबाई मिसाइल संकट के इस वर्ष में सर्वाधिक परमाणु परीक्षण हुए, यानी कोई 200 के क़रीब. इनमें से 95 प्रतिशत अमरीका और रूस ने किए.

1963: अमरीका और सोवियत संघ ने लिमिटेड टेस्ट बैन ट्रीटी नामक एक संधि पर हस्ताक्षर किए. इसमें खुले वातावरण में या समुद्र में परमाणु परीक्षणों की मनाही है. अब तक 100 से ज़्यादा देश संधि पर हस्ताक्षर कर चुके हैं.

1964: चीन ने अपने सिंक्यांग प्रांत के लोप नॉर रेगिस्तान में अपना पहला परमाणु परीक्षण किया.

1966: परमाणु हथियार ले जा रहे दो अमरीकी विमान स्पेन में पालोमेअर्स के ऊपर टकराए. अमरीका को ज़ुर्माने में 18 करोड़ डॉलर से ज़्यादा भरने पड़े.

1974: भारत ने पहला भूमिगत सर्वेक्षण किया.

1985: सोवियत संघ ने परमाणु परीक्षणों पर रोक की घोषणा की.

1992: अमरीका ने अपना अंतिम परमाणु परीक्षण किया. डिवाइडर नामक परीक्षण नेवादा रेगिस्तान के एक भूमिगत बंकर में किया गया.

1995: अंतरराष्ट्रीय निंदा के बावजूद फ़्रांस ने प्रशांत महासागर में मुरुरोआ में अपने परीक्षण किए.

1996: संयुक्त राष्ट्र महासभा ने एक व्यापक परमाणु परीक्षण निषेध संधि(सीटीबीटी) को मंज़ूरी दी. सिर्फ़ भारत ने इसका विरोध किया.

अप्रैल 1998: ब्रिटेन और फ़्रांस ने सीटीबीटी की पुष्टि कर दी. अमरीका, रूस और चीन ने संधि पर हस्ताक्षर तो किए लेकिन पुष्टि नहीं की.

मई 1998: भारत ने राजस्थान में पोखरन में पाँच परमाणु बम फोड़े. पाकिस्तान ने भी कुछ ही दिन बाद चगाई पहाड़ियों में तीन भूमिगत परमाणु परीक्षण किए.

भविष्य: ईरान और उत्तर कोरिया पर परमाणु कार्यक्रम चलाने का संदेह किया जाता है. इराक़ को भी संदेह की दृष्टि से देखा जा रहा था, लेकिन अमरीका और ब्रिटेन के हमले के बाद वहाँ कोई सबूत नहीं मिला है. इसराइल के पास 100 के क़रीब परमाणु हथियार होने की बात की जाती है, हालाँकि उसने कोई परीक्षण नहीं किया है.

66परमाणु हथियारों की होड़
पहले एटम बम की ताक़त सामने आने के बाद हथियारों की होड़ शुरू हो गई.
66कितना सही था फ़ैसला
बहस जारी है कि एटम बम गिराने का हैरी एस ट्रूमैन का फ़ैसला सही था या ग़लत.
66धमाके के बाद
हिरोशिमा पर दुनिया का पहला एटम बम गिराए जाने के बाद के कुछ चित्र.
66'डरावने सपने आते हैं'
हिरोशिमा में उस धमाके के बाद बचे लोगों की ज़िंदगी कुछ ही पल में बदल गई.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>