|
दिल्ली में भी निगरानी रखने वाले कैमरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की राजधानी दिल्ली में भी अब अपराध रोकने के लिए कैमरे लगाए जा रहे हैं. ये निगरानी कैमरे अगली जनवरी तक लगाए जाएँगे और फ़िलहाल इन्हें प्रयोग के तौर पर दस स्थानों पर लगाया जाएगा. दिल्ली के पुलिस अधिकारियों के अनुसार अभी इसे बाज़ार और रेलवे स्टेशन जैसी जगहों पर लगाया जा रहा है. निगरानी कैमरा स्थापित करने वाला दिल्ली भारत का पहला शहर होगा. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वर्ष 2010 में जब दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेल होंगे तब तक पूरे शहर में सैकड़ों कैमरे स्थापित हो चुके होंगे. उल्लेखनीय है कि दिल्ली में अपराध की दर बहुत अधिक है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कर्नाल सिंह ने बीबीसी से कहा कि दिल्ली में एक केंद्रीय नियंत्रण कक्ष होगा जहाँ से इन सभी पर निगरानी रखी जाएगी. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि इन निगरानी कैमरों से अपराध पर नियंत्रण रखने में सुविधा होगी. उन्होंने कहा, "हो सकता है कि इससे अपराध को रोकने में सहायता न मिले लेकिन लंदन की तरह इससे अपराधियों को पकड़ने में सहायता मिल सकेगी." हाल ही में बने मेट्रो रेल स्टेशनों में दस निगरानी कैमरे लगाए गए हैं. हालांकि पहले भी दिल्ली में कुछ कैमरे पहले से लगाए गए हैं लेकिन वे सिर्फ़ यातायात पर नज़र रखने के लिए लगाए गए थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||