|
भारत उपयुक्त उम्मीदवार: अमरीका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका ने कहा है कि भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की सदस्यता के लिए उपयुक्त उम्मीदवार है. भारत के दौरे पर आए अमरीकी विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी निकोलस बर्न्स ने कहा कि अमरीका बड़ी आबादी और लोकतंत्र वाले देश को समर्थन करना चाहता है. हालाँकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अमरीका ने भारत को समर्थन देने के बारे में कोई फ़ैसला नहीं किया है. निकोलस बर्न्स ने शुक्रवार को भारत के विदेश सचिव श्याम सरन से मुलाक़ात की. श्याम सरन ने बताया, "हमने अमरीका को ग्रुप-4 के प्रस्ताव के बारे में बता दिया है." ब्राज़ील, भारत, जर्मनी और जापान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यों की संख्या बढ़ाए जाने को लेकर एक प्रस्ताव तैयार किया है जिसे वे संयुक्त राष्ट्र महासभा में रखना चाहते हैं. पिछले दिनों अमरीका ने यह स्पष्ट किया था कि वे सिर्फ़ दो नए देशों का सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता के लिए समर्थन करेगा. इनमें से एक के रूप में उसने जापान का खुल कर समर्थन किया था. लेकिन दूसरे देश के बारे में उसने चुप्पी साध रखी थी. भारत के दौरे पर आए अमरीकी विदेश मंत्रालय के अधिकारी निकोलस बर्न्स ने बताया कि भारत स्थायी सदस्य के रूप में अमरीका की कसौटी पर खरा है लेकिन अमरीका किसका समर्थन करेगा इसका फ़ैसला अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश करेंगे. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि दोनों अधिकारियों की बातचीत में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अमरीका यात्रा के बारे में भी चर्चा हुई. बर्न्स ने बताया कि उन्होंने भारतीय विदेश सचिव के साथ रक्षा, विज्ञान और तकनीक, परमाणु ऊर्जा और संयुक्त राष्ट्र सुधार पर बात की. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||