|
टीवी पर दिखेंगे सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पिछले कुछ समय से सार्वजनिक जीवन से दूर रहे सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय शुक्रवार को टीवी के ज़रिए जनता के सामने आएँगे. सुब्रत रॉय इस समय कहाँ हैं और किस अवस्था में हैं, इसको लेकर अफ़वाहों और अटकलों का बाज़ार गर्म है, इलाहाबाद हाइकोर्ट की लखनऊ बेंच में एक याचिका दायर करके माँग की गई थी कि उन्हें सामने लाया जाए. अदालत ने इस याचिका को ख़ारिज कर दिया लेकिन विवाद जारी रहा कि 50 हज़ार करोड़ रूपए की इस कंपनी के कर्ताधर्ता कहाँ हैं. कंपनी का कहना है कि उसके प्रमुख की तबीयत ठीक नहीं थी और वे आराम कर रहे हैं लेकिन याचिका करने वाले वकील का कहना था कि उन्हें उनकी पत्नी और कंपनी के अधिकारियों ने बंधक बनाकर रखा है. टीवी पर जनता के सामने का उद्देश्य यह साबित करना है कि सहारा समूह के प्रमुख ठीक हैं और कंपनी में पैसा लगाने वाले लोगों को चिंतित होने की ज़रूरत नहीं है. कंपनी के सूत्रों का कहना है कि रॉय की तबीयत अब बेहतर है, बताया गया है कि अत्यधिक काम करने की वजह से उन्हें थकान और उच्च रक्तचाप की शिकायत हो गई थी जिसके लिए लंबे समय तक आराम करना ज़रूरी था. 10 जून को रॉय का 58वाँ जन्मदिन है, कंपनी का कहना है कि वे रिकॉर्डेड वीडियो के ज़रिए लोगों के सामने आएँगे जिसे सभी टीवी चैनलों को भेजा जाएगा. अब लोगों को इस वीडियो का इंतज़ार है और मीडिया की नज़रें इस बात पर हैं कि इस वीडियो को कितना विश्वसनीय माना जाएगा. सहारा के अधिकारियों का कहना है कि सुब्रत रॉय पिछले दो सप्ताह से पूरी तरह सक्रिय हैं और इस बीच कई प्रमुख हस्तियाँ उनसे मिल चुकी हैं जिनमें अमिताभ बच्चन शामिल हैं. कंपनी का कहना है कि इस टीवी संदेश में सुब्रत रॉय उन लोगों की कड़ी निंदा करेंगे जो उनके "स्वास्थ्य के बारे में अफ़वाहें फैला रहे हैं." पिछले दिनों एक समाचार पत्रिका ने अपनी आवरण कथा में लिखा था कि सहारा समूह के प्रमुख के 'लापता' होने की वजह से लाखों निवेशकों में भारी बेचैनी और घबराहट है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||