BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 11 फ़रवरी, 2004 को 19:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शादी में बहा पैसा, चमके सितारे

शादी में शामिल हुए प्रधानमंत्री वाजपेयी
प्रधानमंत्री भी इस शादी में शामिल हुए
सहारा समूह के मुखिया सुब्रत रॉय के बेटे की शादी को शताब्दी की शादी कहा जा रहा था.

आयोजन का आरंभ क़रीब महीने भर पहले ही हो चुका था जब शादी के निमंत्रण पत्र बँटने आरंभ हुए.

एक बड़ा सा डिब्बा आया था जिसमें सिंदूर, हल्दी, चूडियाँ इत्यादि विवाह कार्यक्रम के साथ संलग्न थे.

एक सुरक्षा कार्ड भी था. वो दरअसल एक कंप्यूटर चिप था. जिसके साथ ही मेहमानों को प्रवेश की हरी झंडी लखनऊ स्थित सहाराशहर के मुख्य द्वार पर लगे कंप्यूटर को देनी थी.

ख़ैर, बात कहाँ से कहाँ पहुँच गई. इस शादी के लिए जो 27 चार्टर्ड उड़ानें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता से होनी थी उनमें से एक पर बैठते वक़्त मैं सोच रहा था कि शताब्दी को तो अभी चार वर्ष भी नहीं हुए हैं और इसे कहा जा रहा है शताब्दी का भव्यतम विवाह.

बात कुछ अजीब सी लग रही थी. पर धीरे-धीरे समझ में आने लगी. पालम हवाई अड्डे पर बने सहारा एयरलाइंस के काउंटर फूलों से ऐसे सजे हुए थे कि देखते ही बनता था.

अंदर जहाज में गए तो शहर के उद्योग, राजनीति, फ़ैशन और मीडिया की जानी-मानी हस्तियाँ दिखी.

हवाई जहाज फूलों से सजा हुआ था और सब विमानकर्मी जैसे खुद ही दूल्हा-दुल्हन की तरह बैठे हुए थे.

विशेष पोशाक उनके लिए तैयार किए गए थे जिसे तैयार किया था जानी-मानी फ़ैशन डिजाइनर रितु बेरी ने. विमान में लकी ड्रॉ कई मेहमानों ने जीते.

ईनाम था प्रति विजेता सोने के पाँच सिक्के. बीबीसी संवाददाता का नाम उन ख़ुशकिस्मत मेहमानों की सूची में नहीं आ पाया.

भव्य स्वागत

इसका अफ़सोस आप लोग कर सकते हैं. लखनऊ पहुँचे तो स्वागत के लिए मर्सीडीज़ थी.

सुनने में आया कि सहारा समूह ने चार हज़ार गाड़ियों का इंतज़ाम किया है मेहमानों को विवाह स्थल यानी सहाराशहर से हवाई अड्डे या उनके होटल ले जाने के लिए.

News image
अमिताभ बचचन से ऐश्वर्या रॉय तक अतिथियों में शामिल थे

कपड़े बदल सहाराशहर पहुँचते-पहुँचते नौ बज गए. प्रधानमंत्री वाजपेयी का काफ़िला जा चुका था. मेहमानों के चेहरे पर प्रधानमंत्री अभी-अभी गए हैं कि आभा बरक़रार थी.

और क्यों न हो. कोई दर्जन भर मुख्यमंत्री और राज्यपाल देश के सबसे शक्तिशाली नौकरशाहों, सबसे संपन्न उद्योगपतियों, सबसे चर्चित बॉलीवुड और खेल की दुनिया के सुपर स्टार सहारा के जगमग हुए प्रांगण में जैसे अठखेलियाँ कर रहे थे.

कौन नहीं था वहाँ अमिताभ बच्चन से ऐश्वर्या रॉय, अनिल कपूर से श्रीदेवी, डिंपल कपाड़िया और सनी देओल, धर्मेंद्र, जीतेंद्र, राकेश रोशन, फ़रदीन ख़ान, करीना कपूर, रवीना टंडन, सौरभ गांगुली, सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, अनिल अंबानी, अदी गोदरेज, सुनील मित्तल...

हर टेबल पर जैसे कोई हस्ती मौजूद थी. श्यामक डावर का डांस ट्रूप था तो सोनू निगम भी थे. शादी को कैमरे में क़ैद कर रहे थे बॉलीवुड के सबसे जाने-माने निर्देशकों में से एक राजकुमार संतोषी.

ब्रितानी ऑरकेस्ट्रा भी वहाँ था तो पूर्वी यूरोप से क़रीब 50 नट अपने करतबों से मेहमानों का मनोरंजन कर रहे थे.

लज़ीज़ व्यंजन

भारत के हर कोने के व्यंजन खाने में अगर किसी को कम दिखते तो उनके लिए मैक्सिकन, इतालवी, लेबनानी, मंगोलियन, चीनी और जाने कहाँ-कहाँ का खाना मौजूद था.

News image
ऐसा लग रहा था सहारा शहर

मेनू कार्ड पर दो और बातें भी थी. एक थी फोटो और ऑटोग्राफ लेने पर पाबंदी और दूसरी मांसाहारियों से इस बात की क्षमा याचना कि उन्हें बर्ड फ़्लू का मामला ध्यान में रखते हुए चिकन डिश सर्व नहीं की जा रही है.

साफ़ था, शादी में दसियों करोड़ रुपए ख़र्च किए गए हैं. भारत जैसे देश में भी जहाँ शादी पर ख़र्च कर हर धनी व्यक्ति अपनी हैसियत को सार्वजनिक करने की कोशिश करता है. शायद ऐसा आयोजन फिर जल्द नहीं हो पाए.

इस बात में पेंच सिर्फ़ एक है. और इस शादी की टक्कर की दूसरी शादी शायद बहुत जल्दी ही हो जाए.

साहब आप समझें नहीं. चलिए बीबीसी ही आपको यह बता दे. सहारा परिवार के मुखिया के छोटे बेटे की शादी इसी 14 फरवरी को है.

और आप यह मानकर चल सकते हैं कि मुक़ाबला टक्कर का रहने वाला है.

इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>