|
राजीव गाँधी को याद किया गया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और नेहरू परिवार के सदस्य राजीव गाँधी को शनिवार को उनकी 14वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. राजीव गाँधी की पत्नी और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की नेता सोनिया गाँधी ने अपने पति को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. राजीव गाँधी के पुत्र और सांसद राहुल गाँधी और पुत्री प्रियंका गाँधी भी श्रद्धाजलि कार्यक्रम के दौरान मौजूद थे. राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की ओर से राजीव गाँधी के समाधिस्थल वीर भूमि पर पुष्प अर्पित किए गए. उपराष्ट्रपति भैंरोसिंह शेखावत और कई मंत्री भी राजीव गाँधी की समाधि पर गए. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरशरण कौर भी देश की पहली और एक मात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के बड़े बेटे राजीव गाँधी को श्रद्धांजलि देने वालों में शामिल थे. रेल मंत्री लालू यादव और झारखंड मुक्ति मोर्चे के प्रमुख शिबू सोरेन का समाधिस्थल पर जाना राजनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है. ग़ौरतलब है कि 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद उनके पुत्र राजीव गांधी भारी बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बने थे. उसके बाद 1989 के आम चुनावों में कांग्रेस की हार हुई और पार्टी दो साल तक विपक्ष में रही. 1991 के आम चुनाव में प्रचार के दौरान तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक भयंकर बम विस्फोट में राजीव गांधी की मौत हो गई थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||