BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 08 मई, 2005 को 00:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अगर सड़क पर किया तो जुर्माना

साफ़-सफ़ाई बड़ी समस्या है
सार्वजनिक स्थानों पर अक्सर गंदगी रहती है
राजस्थान सरकार ने गुलाबी नगरी के नाम से मशहूर शहर जयपुर में सड़कों पर खुलेआम पेशाब करने पर पाबंदी लगाने के मक़सद से कड़े नियमों की घोषणा की है.

जयपुर नगर निगम ने घोषणा की है कि अगर कोई भी सड़क पर पेशाब करता हुआ पाया गया तो उस पर बीस रुपए का जुर्माना किया जाएगा.

जयपुर के मेयर अशोक पर्णमी ने कहा, "यह जुर्माना उस गंदगी को साफ़ करने के लिए लिया जाएगा."

अशोक पर्णमी ने कहा कि ये नए क़दम जयपुर को साफ़-सुथरा बनाए रखने के लिए उठाए जा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि नए नियमों के तहत नगर निगम के अधिकारी शहर भर में घूम-घूम कर सड़कों का मुआयना करेंगे और अगर कोई भी सड़क पर पेशाब करता हुआ पाया गया तो मौक़े पर ही जुर्माना वसूला जाएगा.

आमतौर पर देखा गया है कि कुछ लोग सड़क पर ही जहाँ मौक़ा देखते हैं, पेशाब कर देते हैं, इतना ही नहीं, जगह-जगह पान की पीक भी नज़र आ जाती है लेकिन अभी तक ऐसा नहीं नज़र आया है कि उन पर इन आदतों के लिए जुर्माना लगाया गया हो.

सौंदर्यीकरण

जयपुर मेयर ने कहा कि इस जुर्माने से जो रक़म इकट्ठी होगी वह शहर के सौंदर्यीकरण पर ख़र्च की जाएगी.

लेकिन स्थानीय लोग इन नियमों से ख़ुश नहीं हैं. एक स्थानीय निवासी शरद भारद्वाज का कहना था कि नगर निगम को पहले शहर में बेहतर शौचालय बनाने चाहिए. उनकी शिकायत है कि जो शौचालय हैं वे गंदे हैं क्योंकि उन्हें बहुत सारे लोग इस्तेमाल करते हैं.

राजस्थानी महिलाएँ
जयपुर गुलाबी मगरी के नाम से मशहूर है

शरद भारद्वाज का सवाल है, "अगर कोई शौचालय ही नहीं है तो आदमी पेशाब करने कहाँ जाएगा."

मेयर अशोक पर्णमी यह बात स्वीकार करते हैं कि शहर में सार्वजनिक शौचालयों की कमी तो है लेकिन वह यह भी कहते हैं कि इसे सड़कों पर ही पेशाब करने के लिए एक बहाना नहीं बनाया जा सकता.

पर्णमी यह भी कहते हैं कि नगर निगम आने वाले दिनों में शहर में कुछ नए शौचालय बनाने की योजना बना रहा है.

उन्होंने बताया कि जो दुकानदार सड़कों पर कूड़ा-कचरा फेंकते हुए पकड़े जाएंगे उन पर 500 रुपए जुर्माना किया जाएगा. इतना ही नहीं जो लोग ऐतिहासिक स्थलों और इमारतों को गंदा करने या नुक़सान पहुँचाने की कोशिश करते हुए नज़र आएंगे तो उन पर 1500 रुपए का जुर्माना किया जाएगा.

क़रीब दो साल पहले कुछ ऐसा ही अभियान देश की राजधानी दिल्ली में चलाया गया था लेकिन उसे आंशिक कामयाबी ही मिली थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>