|
नेपाल आपातकाल ख़त्म करे: भारत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने नेपाल के नरेश ज्ञानेंद्र से अनुरोध किया है कि वहाँ फ़रवरी से लागू आपातकाल ख़त्म किया जाए. भारत के विदेश मंत्री नटवर सिंह ने एफ्रो-एशियाई देशों के सम्मेलन के दौरान नरेश ज्ञानेंद्र से मुलाकात की. नेपाल नरेश ने विदेश मंत्री नटवर सिंह को उन परिस्थितियों से अवगत करवाया जिनके तहत आपातकाल लागू किया गया. उन्होंने भारतीय विदेश मंत्री को आश्वासन भी दिया कि जल्द ही आपातकाल ख़त्म करने की दिशा में कदम उठाए जाएँगे. आपातकाल लागू किए जाने के बाद से ये पहला मौका है जब नेपाल नरेश विदेश यात्रा पर निकले हैं. महत्वपूर्ण है कि नरेश ज्ञानेंद्र के सत्ता अपने हाथ में लेने के बाद से भारत और नेपाल के बीच ये पहली उच्चस्तरीय बैठक थी. सम्मेलन को संबोधिक करते हुए नरेश ज्ञानेंद्र ने दोबारा सरकार बर्ख़ास्त करने के अपने फ़ैसले को सही ठहराया. उनका कहना था कि राजनीतिक दल माओवादी विद्रोहियों से पैदा हुए ख़तरे का सामना करने में नाकाम रही थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||