|
मनमोहन सिंह मॉरिशस यात्रा पर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बुधवार से चार दिन की मॉरिशस यात्रा पर हैं. उन्होंने रवानगी से पहले कहा कि मॉरिशस के साथ रिश्ते को 'और गहरा और व्यापक' बनाना चाहता है. मनमोहन सिंह की इस यात्रा के दौरान भारत और मॉरिशस के बीच आर्थिक और द्विपक्षीय मामलों में कई समझौते होने की संभावना है. उन्होंने मॉरिशस को भारत के लिए दक्षिण अफ़्रीकी महाद्वीप के लिए प्रवेश द्वार बताया है. अपनी यात्रा के दौरान मनमोहन सिंह मॉरिशस के प्रधानमंत्री पॉल रेमंड बेरेंजर से विस्तृत चर्चा करेंगे. अधिकारियों का कहना है कि दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मसलों पर चर्चा होने की संभावना है. दोनों देश एक संयुक्त कमान गठित करने जा रहे हैं जो आतंकवाद से लड़ेगा. मनमोहन सिंह वहाँ एक साइबर टॉवर का उद्घाटन भी करेंगे जिसे भारत के सहयोग से ही बनाया गया है. उल्लेखनीय है कि पिछले साल ही यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गाँधी मॉरिशस की यात्रा पर गईं थीं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||