BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 18 मार्च, 2005 को 03:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विकलांग भी शामिल हैं दांडी यात्रा में

विकलांग
शारीरिक अक्षमता भी दांडी यात्रा में शामिल होने से रोक नहीं पायी
दांडी यात्रा ने लोगों को गाँधी के प्रति श्रद्धा भाव से भर दिया है. इस यात्रा में जहाँ सैंकड़ों लोग चल रहे हैं. वहाँ ऐसे अनेक लोग हैं जो शारीरिक विकलांगता के बावजूद यात्रा में शामिल हुए हैं.

बापू का पैग़ाम और वतनपरसती के नारों ने भावनाओं का ऐसा प्रवाह पैदा किया कि अपाहिज होने के बावजूद डांडी के लिए निकल पड़े.

साबरमती से संत की स्मृति में सड़क पर सैलाब उमड़ा तो खेड़ा ज़िले के विकलांग खुद को रोक नहीं पाए. अपनी ट्राइसाइकिल उठाई और हाथों से पहिए घुमाते हुए यात्रा का हिस्सा बन गए.

दोनों पाँवों से लाचार वासन के टंडन भाई कहते हैं, ''उन्हें बापू का नाम और उनके भजनों ने आकर्षित किया तो यात्रा में शामिल हो गए.''

पूरा साथ

विकलांग मंडल के अध्यक्ष राकेश चावड़ा ने बताया कि एक दर्जन विकलांग 50 किमी तक यात्रा का साथ निभाएंगे.

विकलांग
अनके विकलांग दांडी यात्रा में शामिल हैं

चावड़ा कहते हैं, ''आज पग-पग पर बापू की जरूरत है. भारत गाँधी का अनुसरण करे तो देश की किस्मत संभल सकती है.''

बापू की यात्रा के बुलावे पर बसंत पंवार भोपाल से साबरमती चले आए.

दुर्घटना में अपने दोनों पाँव खो चुके पंवार दांडी तक यात्रा में साथ चल रहे हैं.

वे कहते हैं, ''‘बापू ने स्वावलंबन का संदेश दिया, कहा अपना काम खुद करो. विकलांग होने के बावजूद मैं सारा अपना काम स्वयं करता हूँ. बापू सब को साथ लेकर चलते थे. इसी से प्रभावित होकर मैं यात्रा में शामिल हुआ हूँ. यहाँ सब मेरा ख्याल रखते हैं.''

सबल को सलाम, भारत की सियासत का दस्तूर बन चुका है. बापू कहते थे-निर्बल के बल राम.

गाँधी आज होते तो अपनी इस यात्रा में इन विकलांगों का सबसे ज़्यादा खयाल रखते.

महात्मा गाँधीगाँधी की प्रासंगिकता
दांडी यात्रा के 75 साल होने पर गाँधीवाद की प्रासंगिकता पर बहस हो रही है.
गाँधीजी का नामपत्रनष्ट होती धरोहर
पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में गाँधी स्मारक में रखी धरोहर नष्ट होने के कगार पर है.
गाँधीजी मीराबेन के साथगाँधीजी और मीराबेन
सुधीर कक्कड़ की किताब कहती है कि दोनों के बीच गहरे रिश्ते थे.
महात्मा गाँधीयही है गाँधी का भारत?
क्या गाँधी के सपनों का भारत यही है? विचार व्यक्त करने के लिए क्लिक करें.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>