|
बीबीसी फ़ोटो ऐलबम का ऐलान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बीबीसी हिंदी रोड शो के दौरान मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में वेबदुनिया डॉट कॉम और नई दुनिया के साथ बीबीसी हिंदी के एक संयुक्त प्रयास का ऐलान हुआ है. बीबीसी अब दुनिया का सबसे बड़ा फोटो एलबम बनाने जा रहा है और इस विचार को अपने ऑनलाइन यूज़र्स और पाठकों तक पहुँचाने का ज़िम्मा लिया है वेबदुनिया डॉट कॉम और नई दुनिया ने. बीबीसी हिंदी ऑनलाइन के साथ वेबदुनिया और नई दुनिया पहले से ही कंटेट पार्टनरशिप समझौता कर चुके हैं. बीबीसी की इस योजना के तहत 200 से ज़्यादा देशों में जो लोग बीबीसी से रेडियो, टेलीविज़न और इंटरनेट के माध्यम से जुड़े हैं, उनके बारे में बीबीसी पूरी जानकारी प्रकाशित करेगी. इसमें लोगों की तस्वीरों के साथ-साथ उनके प्रदेश के मुद्दों को भी बीबीसी प्रकाशित करेगी. इसके तहत पाठक अपने फोटोग्राफ अपने प्रोफ़ाइल के साथ ईमेल या डाक के ज़रिए दिल्ली स्थित बीबीसी ऑडियंश रिलेशन टीम या नई दुनिया इंदौर को भेज सकते हैं जो यह जानकारी बीबीसी हिंदी तक पहुँचाएँगे. पाठक अपने प्रोफ़ाइल में अपना नाम, उम्र, निवास स्थान, व्यवसाय, इच्छाएँ और महत्वाकांक्षाएँ, दिलचस्पी और बीबीसी से जुड़ी अपनी यादें या अनुभव लिखना न भूलें. अपने बारे में जानकारी और अपनी तस्वीर यहाँ भेजें ईमेल डाक का पता या नई दुनिया |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||