|
बीबीसी और वेबदुनिया का समझौता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बीबीसी हिंदी सेवा की वेबसाइट बीबीसीहिंदी डॉट कॉम ने भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन पोर्टलों में से एक, वेबदुनिया के साथ समाचार सामग्री उपलब्ध कराने के लिए समझौता किया है. इस समझौते के तहत अब वेबदुनिया डॉट कॉम, हिंदी दैनिक नईदुनिया और उसके ऑनलाइन संस्करण नईदुनिया डॉट कॉम के पाठक बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के समाचारों और फ़ीचरों को पढ़ सकेंगे. अमरीकी चुनावों के मौक़े पर सोमवार, पहली नवंबर से प्रभावी इस साझेदारी के ज़रिए अंतरराष्ट्रीय मामलों पर बीबीसीहिंदी डॉट कॉम की विस्तृत कवरेज को एक बड़े पाठक वर्ग तक पहुँचाया जा सकेगा. भारत का पहला हिंदी पोर्टल वेबदुनिया इस समय 11 भारतीय भाषाओं में अपनी सेवाएँ उपलब्ध करा रहा है. वेबदुनिया के मुताबिक़ उनकी वेबसाइटों को हर महीने उन्हें लगभग पौने पाँच करोड़ हिट्स मिलते हैं.
नईदुनिया डॉट कॉम, नई दुनिया दैनिक का ऑनलाइन संस्करण है. समझौते के बाद अब इन दोनों पर बीबीसी की सामग्री उपलब्ध हो सकेगी. वेबदुनिया ने भाषाई तकनीक के क्षेत्र में अपनी ख़ास जगह बनाई है. इसकी सामग्री का व्यापक दायरा और भाषा संबंधी तकनीकी विशेषज्ञता ने वेबदुनिया को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय बनाया है. हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में नईदुनिया का अपना ही नाम है. बीबीसी हिंदी सेवा की प्रमुख अचला शर्मा कहती हैं: "बीबीसी हिंदी रेडियो और बीबीसीहिंदी डॉट कॉम का भारत और दुनिया भर में अपना बड़ा पाठक-श्रोता वर्ग है. इस भागीदारी से हमारी पहुँच का विस्तार होगा." बीबीसीहिंदी डॉट कॉम की संपादक सलमा ज़ैदी कहती हैं: "हम इस भागीदारी का स्वागत करते हैं. वेबदुनिया और नई दुनिया पहले से ही अपनी विश्वसनीयता के लिए जाने और सराहे जाते रहे हैं. मुझे विश्वास है कि इन वेबसाइटों और नईदुनिया अख़बार के पाठक बीबीसीहिंदी डॉट कॉम की गहन विश्लेषणात्मक सामग्री को सराहेंगे और उनका लाभ उठाएँगे." वेबदुनिया के सीईओ विनय छजलानी ने कहा: "वेबदुनिया अपने पाठकों को बेहतरीन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. बीबीसीहिंदी ऑनलाइन से हमारा संबंध सूचना प्रौद्योगिकी को आम लोगों तक पहुँचाने के वेबदुनिया के लक्ष्य की ओर अगला क़दम है. इससे हमें दुनिया भर में फैले हिंदीभाषी समुदाय की सेवा में मदद मिलेगी." नईदुनिया के मुख्य संपादक अभय छजलानी ने कहा: "हम बीबीसीहिंदी ऑनलाइन के साथ भागीदारी से बहुत उत्साहित हैं. नईदुनिया ने हमेशा ही अपने पाठकों को विशेष सामग्री और व्यापक पृष्ठभूमि के साथ कवरेज देने का प्रयास किया है. हमें यक़ीन है कि इस भागीदारी से हमें इस लक्ष्य को पाने में सहायता मिलेगी." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||