|
गोवा पर संसद में हंगामा, स्थगित | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गोवा में भाजपा सरकार की बर्ख़ास्तगी के मुद्दे पर भाजपा सदस्यों ने संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही नहीं चलने दी. हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. भाजपा नेताओं ने लोक सभा में स्थगन प्रस्ताव रखा था पर लोक सभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने व्यवस्था दी कि ऐसा प्रस्ताव विशेष परिस्थियों में ही स्वीकार किया जा सकता है. इसलिए स्थगन प्रस्ताव स्वीकार करना संभव नहीं है और किसी अन्य नियम के तहत इस पर चर्चा कराई जा सकती है. लेकिन भाजपा सांसद इससे संतुष्ट नहीं हुए और वे नारेबाजी करते रहे. इस पर अध्यक्ष ने लोकसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी. मनोहर परिक्कर सरकार की बहाली को लेकर राज्यसभा में भी भाजपा नेताओं ने नारेबाज़ी की और उसकी भी कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. इसके पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने गोवा में विधानसभा भंग कर नए चुनाव कराए जाने की मांग की. भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद वाजपेयी ने पत्रकारों से कहा, '' गोवा में लोकतंत्र की हत्या की गई है. राज्यपाल ने अपनी हदें पार कर लीं और उन्होंने एक चुनी हुई सरकार को बर्ख़ास्त कर दिया है.'' वाजपेयी का कहना था कि यह लोकतंत्र के लिए चिंता का विषय है. उन्होंने विधानसभा भंग करने और राज्य में चुनाव कराए जाने की मांग की. विवाद भाजपा ने सोमवार को कांग्रेस के नेतृत्व वाले युनाइटेड लेजिस्लेटिव फ़ोरम के नेता प्रताप सिंह राणे सरकार को बर्ख़ास्त करने और भाजपा सरकार की बहाली की मांग की थी. गोवा की भाजपा सरकार ने विधानसभा में एक वोट से विवादास्पद विश्वास-मत हासिल किया था. विवाद तब उठा था जब विधानसभा के स्पीकर ने निर्दलीय विधायक फ़िलिप रॉड्रिग्ज़ को मतदान में भाग लेने की अनुमति नहीं दी क्योंकि वे विधानसभा में अनुचित व्यवहार करते पाए गए. विश्वास-मत में भाजपा के समर्थन में 18 वोट मिले और उसके ख़िलाफ़ 17 वोट पड़े. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया कि यह मतदान असंवैधानिक था. इसके बाद गोवा के राज्यपाल ने भारतीय जनता पार्टी सरकार को बर्ख़ास्त कर दिया. इस तरह युनाइटेड लेजिस्लेटिव फ़ोरम की सरकार गोवा में सत्ता में आ गई. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||