|
सोनिया गाँधी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी रक्षा मंत्री प्रणव मुखर्जी के साथ जम्मू कश्मीर राज्य के दौरे पर है. दोनों नेताओं ने कश्मीर का हवाई मुआयना किया है. उल्लेखनीय है कि तीन दिनों तक हुई बर्फ़बारी में 230 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. सोनिया गाँधी और प्रणव मुखर्जी ने श्रीनगर पहुँचने के बाद सैन्य और प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की. इस चर्चा के बाद अधिकारियों ने स्वीकार किया कि कश्मीर घाटी को जम्मू से जोड़ने वाली मुख्य सड़क के खुलने में सप्ताह भर का समय लग सकता है. कश्मीर घाटी का संपर्क बाक़ी देश से कट जाने के कारण बाक़ी आवश्यक वस्तुओं और खाने के सामान की भारी किल्लत हो गई है. राज्य के कई हिस्सों में बिजली की सप्लाई बहाल हो गई है लेकिन सबसे बुरी तरह प्रभावित अनंतनाग ज़िले में पानी और बिजली की आपूर्ति अभी शुरू नहीं हो सकी है. राज्य के अधिकारियों का कहना है कि अस्पतालों की बिजली की सप्लाई पूरी तरह से चालू है. अधिकारियों ने रक्षा मंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष को राज्य में बर्फ़बारी और भूस्खलन से हुए नुक़सान का ब्यौरा दिया और राहत कार्यों की जानकारी दी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||