BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 07 फ़रवरी, 2005 को 08:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आईटीबीपी के छह जवानों की मौत
सुरक्षाकर्मी
आईटीबीपी के जवान जवाहर टनल की सुरक्षा में लगे हुए थे
श्रीनगर के जवाहर टनल के पास हुए हिमस्खलन में इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के कम से कम छह जवान मारे गए हैं और कई लापता हैं.

अधिकारियों के अनुसार आईटीबीपी का कैंप इस हिमस्खलन की चपेट में आ गया.

वहाँ रविवार शाम से हिमपात हो रहा था और सुबह तक सात फुट बर्फ़ गिर चुकी थी.

हिमपात और हिमस्खलन से जवाहर टनल के पास यातायात अवरुद्ध हो गया है और सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है.

कश्मीर को सड़क मार्ग से शेष देश से जोड़ने के लिए जवाहर टनल ही एक मात्र ज़रिया है.

अधिकारियों के अनुसार हिमस्खलन में छह जवानों की मौत हुई है और लगभग इतने ही लोग लापता हैं.

ख़बर लिखे जाने तक पाँच शव बरामद किए जा चुके थे.

यातायात अवरुद्ध

प्रशासन का कहना है कि हिमपात की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग में यातायात अवरुद्ध हो गया है.

सैकड़ों वाहन वहाँ फँसें हुए हैं जिसमें दो सौ से अधिक यात्री वाहन हैं.

अधिकारियों का कहना है कि लोगों को जम्मू या श्रीनगर छोड़कर इस रास्ते पर जाने की अनुमति फ़िलहाल नहीं दी जा रही है.

इस सड़क की देखभाल बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (बीआरओ) करता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>