BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 22 अक्तूबर, 2004 को 13:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
संघ के समारोह में आडवाणी भी पहुँचे
लालकृष्ण आडवाणी
आडवाणी हाल ही में भाजपा अध्यक्ष बने हैं
राष्ट्रीय स्वयं संघ के प्रमुख केएस सुदर्शन ने कहा है कि केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार को दरअसल वामपंथी दल चला रहे हैं.

महत्वपूर्ण बात ये थी कि नागपुर में संघ के स्थापना दिवस समारोहों में भारतीय जनता पार्टी के नए अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी भी मौजूद थे.

भाजपा के किसी अध्यक्ष ने दस साल बाद संघ के इस समारोह में भाग लिया है.

जानकारों का कहना है कि आडवाणी के इस समारोह में शामिल होने का संदेश साफ़ था कि भाजपा संघ की अनदेखी नहीं कर सकती.

जब से केंद्र में भाजपा की हार हुई है तब से संघ परिवार बार-बार कहता रहा है कि पार्टी की हार की एक प्रमुख वजह ये रही है कि उसने हिंदुत्व के एजेंडे की अनदेखी की है.

आडवाणी ने संघ प्रमुख सुदर्शन से भी क़रीब एक घंटे की मुलाक़ात की और समझा जाता है कि सुदर्शन ने भाजपा अध्यक्ष से पार्टी में नए चेहरों को जगह देने के लिए कहा.

'साज़िश'

सुदर्शन ने संघ के स्थापना दिवस के मौक़े पर वामपंथी दलों को सरकार में पिछली सीट पर बैठा चालक बताते हुए कहा कि वे दल हिंदूवादी ताक़तों को नुक़सान पहुँचाने की साज़िश रच रहे हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार सुदर्शन ने कांग्रेस का तो नाम नहीं लिया लेकिन कहा कि "मार्क्सपुत्र(वामपंथी) और अंग्रेज़ी शिक्षित तबका" ही ख़ासतौर से संघ का विरोधी है.

उन्होंने कहा, "इत्तेफ़ाक है कि आज वे सरकार में पिछली सीट पर बैठकर ड्राइविंग करने की स्थिति में हैं इसलिए वे हिंदूवादी ताक़तों को नुक़सान पहुँचाने के लिए साज़िशें रच रहे हैं."

सुदर्शन ने लोकसभा और महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों का तो कोई ज़िक्र नहीं किया लेकिन भाजपा को उसके उस वादे के लिए आड़े हाथों लिया कि उसने लोक सभा चुनाव से पहले दो लाख उर्दू अध्यापक नियुक्त करने का वादा कर डाला था.

संजय गाँधी और मेनका गाँधी के पुत्र वरुण गाँधी ने भी इस समारोह में भाग लिया और उनकी मौजूदगी ख़ासी दिलचस्पी की नज़र से देखी गई.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>