BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 31 अगस्त, 2004 को 14:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
छत्तीसगढ़ में आदिवासियों का उग्र विरोध
छत्तीसगढ़
घटना रायपुर से 55 किलोमीटर दूर सुहेला में हुई
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 55 किलोमीटर दूर सुहेला में पुलिस हिरासत में एक आदिवासी युवक की मौत के विरोध में प्रदर्शन कर रहे आदिवासियों ने थाने पर पथराव किया है और पुलिस की गाड़ियाँ जला दी हैं.

इसके बाद पुलिस ने आस-पास के गाँवों में प्रदर्शनकारी आदिवासियों को ढूंढ़-ढूंढ़कर घर से निकाला और उनकी जमकर पिटाई की है.

पुलिस ने घटनास्थलों पर मौजूद पत्रकारों को बंदूक दिखाकर दूर चले जाने को कहा.

स्थानीय पत्रकार रुचिर गर्ग के अनुसार एक पखवाड़े पहले सुहेला थाने में पुलिस हिरासत में एक आदिवासी युवक रामकुमार की मौत हो गई थी.

आदिवासियों का आरोप था कि उसकी मौत पुलिस की पिटाई से हुई.

आदिवासियों के विरोध के बाद न्यायिक जाँच के आदेश हुए थे. लेकिन इस बीच एक स्वयंसेवी संस्था एफ़एफ़डीए ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी और इसके बाद रामकुमार का दोबारा पोस्टमॉर्टम हुआ.

पोस्टमॉर्टम की दूसरी रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई कि मौत से पहले उसकी पिटाई हुई थी.

मंगलवार को आसपास के गाँवों से दो-ढाई हज़ार आदिवासी इकट्ठे होकर थाने के पास प्रदर्शन कर रहे थे.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना हैं कि पुलिस ने इन आदिवासियों पर लाठी बरसाई और इसके जवाब में आदिवासियों ने पथराव शुरु कर दिया.

जैसा कि घटना स्थल पर मौजूद पत्रकार रुचिर गर्ग ने बताया आदिवासियों ने इसके बाद पुलिस थाने के बाहर खड़ी कई गाड़ियाँ जला दीं. इनमें कुछ जीपें हैं और कई मोटरसाइकिलें.

उनका कहना है कि इसके बाद रायपुर से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया और फिर प्रदर्शनकारी आदिवासियों को घर से निकालकर पीटा गया.

दोपहर को हुई इस घटना के बाद पुलिस ने सुहेला में कर्फ़्यू जैसा माहौल बना रखा था और पत्रकारों को वहाँ नहीं जाने दिया जा रहा था.

रात तक वहाँ तनाव का माहौल था.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>