|
बांग्लादेश में दूसरे दिन भी विरोध | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश में विपक्षी पार्टी अवामी लीग की एक वरिष्ठ नेता आइवी रहमान के अंतिम संस्कार को ध्यान में रखकर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. आइवी रहमान अवामी लीग की महिला शाखा की प्रमुख थीं और पिछले शनिवार को ढाका में पार्टी की एक रैली पर हुए हमले में उनकी मौत हो गई थी. रैली पर हथगोलों से हुए हमले में अब तक 20 लोगों की जान जा चुकी है. अवामी लीग नेता शेख़ हसीना इस हमले में बाल-बाल बच गई थीं.
उनकी पार्टी का कहना है कि शेख़ हसीना को फिर जान से मारने की धमकी मिली है. पार्टी का कहना है कि हिकमतुल ज़िहाद नाम के एक अनजान से गुट ने एक स्थानीय अख़बार को ई मेल भेजा है जिसमें कहा गया है,"ये मत समझो कि शेख़ हसीना से ख़तरा टल गया है. हम पिछला मौक़ा चूक गए मगर उनको तैयार रहने को कहना. हम फिर आ रहे हैं". हड़ताल और कोशिश अवामी लीग ने हमले के विरोध में पूरे बांग्लादेश में हड़ताल बुलाई है जिसके दूसरे दिन बुधवार को भी बांग्लादेश में जनजीवन प्रभावित रहा. पुलिस का कहना है कि वह संयम बरत रही है मगर वे क़ानून व्यवस्था बनाए रखेंगे. मंगलवार को विपक्ष की हड़ताल के पहले दिन कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों की झड़प हुई जिसके बाद कई लोगों को गिरफ़्तार किया गया. विपक्ष प्रधानमंत्री बेग़म ख़ालिदा ज़िया के इस्तीफ़े की माँग कर रहा है. ख़ालिदा ज़िया विपक्षी नेता शेख़ हसीना के साथ एक बैठक की कोशिश कर रही हैं मगर हसीना ने मिलने से इनकार कर दिया है. दोनों नेताओं के बीच पिछले 10 सालों में कोई बात नहीं हुई है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||