|
नागपुर में महिलाएँ गिरफ़्तारी देंगी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
महाराष्ट्र के नागपुर में क़रीब 500 महिलाओं ने बुधवार को गिरफ़्तारी देने का ऐलान किया है. ग़ौरतलब है कि नागपुर में बलात्कार के एक अभियुक्त अप्पू यादव की पिछले सप्ताह अदालत में महिलाओं ने चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी जिसे पुलिस वहाँ पेशी के लिए लाई थी. पुलिस ने उस मामले में हत्या के आरोप में शुक्रवार को कुछ महिलाओं को गिरफ़्तार किया था जिसके विरोध में 500 से भी ज़्यादा महिलाओं ने बुधवार को गिरफ़्तारी देने की घोषणा की है. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को तीस से भी अधिक महिलाओं ने अदालत परिसर में अप्पू यादव को घेर लिया था और अपने साथ लाए बड़े चाकुओं से गोदकर उसे मार डाला था. एक सामाजिक और महिला कार्यकर्ता वी चंद्रा ने कहा है कि अप्पू यादव को अदालत ने जनवरी में ज़िलाबदर कर दिया था लेकिन उसने वह आदेश नहीं माना. कुछ प्रबुद्ध नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अप्पू यादव की हत्या के बारे में सही तथ्यों का पता लगाने के लिए एक दल बनाया है और स्थानीय परिवारों से बात करके एक ज्ञापन तैयार किया है. वी चंद्रा ने कहा है कि इस ज्ञापन को मंगलवार को शहर के पुलिस आयुक्त को पेश किया जाएगा. और उसके बाद बुधवार को अदालत में जाकर उन महिलाओं की रिहाई की माँग की जाएगी जिन्हें पुलिस ने गिरफ़्तार किया हुआ है. उन महिलाओं को बुधवार को अदालत में पेश किया जाना है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||