|
सांस्कृतिक मुद्दों पर भारत-पाक वार्ता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और पाकिस्तान के बीच दोस्ताना और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने के बारे में दोनों देशों के बीच दिल्ली में अधिकारी स्तर की वार्ता हो रही है. दो दिनों की ये बातचीत भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी विश्वास मज़बूत करने के लिए आठ चक्रों में होने वाली वार्ता का हिस्सा है. इसके पहले दोनों देशों के बीच परमाणु सुरक्षा और जल विवाद से जुड़े मुद्दों पर बातचीत हो चुकी है. दोनों देशों के बीच अगले सप्ताह तक अधिकारी स्तर की वार्ता के चार और दौर होने हैं जिनमें सियाचिन ग्लेशियर जैसे रक्षा महत्व और व्यापार संबंधी मुद्दों पर चर्चा होगी. समझा जाता है कि अधिकारी स्तर की इन वार्ताओं में अगले महीने दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच होनेवाली मुलाक़ात के लिए आधार तैयार किया जा रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच विदेश मंत्री स्तर की बातचीत पाँच और छह सितंबर को होनी है. कोशिश दिल्ली में मंगलवार से शुरू हुई दो दिवसीय वार्ता में जिन मुद्दों पर बात हो रही है वे सीधे आम लोगों से जुड़े हुए मुद्दे हैं. इनमें एक-दूसरे की जेलों में बंद आम नागरिकों का मुद्दा और तीर्थयात्रियों, छात्रों, विद्वानों के लिए वीज़ा में छूट जैसे मुद्दे शामिल हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले वर्ष से अब तक आपसी संबंधों में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण क़दम उठाए गए हैं. रेल,सड़क और हवाई यातायात बहाल किए जाने के अलावा दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध सामान्य हुए और कूटनीतिक रिश्तों को भी नया जीवन दिया गया. मगर टीकाकारों की राय है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सबसे विवादास्पद कश्मीर के मुद्दे पर अभी कोई ठोस प्रगति नहीं हो सकी है और दोनों पक्ष अपने रूख़ पर अड़े हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||