|
भारत-चीन बातचीत का तीसरा दौर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और चीन ने सीमा विवाद के समाधान के लिए तीसरे दौर की बातचीत की हो रही है. भारत में नई सरकार के गठन के बाद पहली बार दोनों देशों की बातचीत हो रही है. दिल्ली में मंगलवार को दो दिवसीय बातचीत शुरू हुई. भारतीय विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता के अनुसार भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेएन दीक्षित और चीन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार दाइ बिनगुओ के बीच बातचीत का मुद्दा है दोनों देशों के बीच विभिन्न मुद्दों पर सहमति बनाना. हालाँकि भारतीय अधिकारी बातचीत में कोई बड़ी सफलता को लेकर आशान्वित नहीं है. पहले दिन की बातचीत पर कोई सरकारी बयान नहीं आया है. मंगलवार को वार्ताओं में भारत की ओर से दीक्षित के अलावा बीजिंग में भारतीय राजदूत नलिन सूरी और विदेश मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे. इससे पहले इस साल बातचीत के दो दौर में भारतीय दल का नेतृत्व पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ब्रजेश मिश्र ने किया था. चीन का प्रतिनिधित्व उन मौक़ों पर भी दाइ बिनगुओ ने किया था. माना जाता है बुधवार को वार्ताओं की समाप्ति के बाद कोई बयान जारी किया जाएगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||