BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 05 जुलाई, 2004 को 13:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हताश भाजपा और नेतृत्व की चुनौती

चुनाव के दौरान भाजपा का प्रचार
कई हफ्तों की तेज़ गर्मी के बाद दिल्ली में सोमवार को मौसम ख़ुशनुमा हुआ. नमी लिए हुए हवा में ठंडक है और बरखा जैसे राजधानी पर दस्तक दे रही है. आ जाए तो राहत मिले.

मौसम बदल रहा है लेकिन सिर्फ़ आम आदमी के लिए. संसद के मानसून सत्र (इस बार इसे बजट सत्र कहा जाएगा) के पहले दिन सदन के भीतर का पारा ज्यों का त्यों है. माहौल बहुत गर्म है, नोक-झोंक तीखी है और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला थमने के बजाय और उग्र होता नज़र आ रहा है.

राज्यपालों की बर्खास्तगी और दागी मंत्रियों के मसले पर विपक्ष सत्तारूढ़ गठबंधन को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश में है.

शोर बहुत है, योजनाएँ भी सरकार को घेरने की कई हैं पर विपक्ष, ख़ासकर भाजपा नेताओं की 'बॉडी लैंग्वेज' अभी भी एक ऐसे पराजित योद्धा की है जिसके गले यह सच्चाई नहीं उतर रही है कि वह चुनावी समर में कुछ सप्ताह पूर्व ही एक अप्रत्याशित पराजय का सामना कर चुका है.

भाजपा की भी कई समस्याएँ हैं. आगे की क्या रणनीति हो, पार्टी कार्यकर्ताओं में कैसे उत्साह फूँका जाए, हिंदुत्व पर लौटें या एनडीए के अन्य दलों को साथ रखते हुए अपना जनाधार और व्यापक करने का प्रयास करें, शीर्ष नेता वाजपेयी को माने या आडवाणी को, वैंकेया नायडू जैसे अध्यक्ष को कब तक ढोएँ, आरएसएस को कितने हस्तक्षेप की अनुमति दें या फिर संघ परिवार को ही पूरी पार्टी मशीनरी को हाईजैक करने दें, सवाल अनेक हैं और त्रासदी यह है कि हारी हुई पार्टी के पास उत्तर नहीं है.

भाजपा नेताओं का पोस्टर
उत्तर शायद आसान है भी नहीं, पर भाजपा की समस्या इस समय शायद इन विकल्पों में से एक या अनेक विकल्प चुनने की नहीं है. उनकी असली समस्या इस समय यह है कि पार्टी का हर वर्ग स्वयं को पूरी तरह हतोत्साहित महसूस कर रहा है और हार की इस घड़ी में पार्टी का एक भी नेता ऐसा नहीं है, जो किसी भी तरह का नेतृत्व पार्टी कॉडर को दे रहा हो. इस सूची में वाजपेयी भी हैं और आडवाणी भी. इसका कारण भी शायद यह है कि स्वयं वाजपेयी और आडवाणी, आम कार्यकर्ता से भी ज़्यादा निराश और हताश हैं.

इन दोनों नेताओं के अलावा पार्टी के पास कोई राष्ट्रीय पहचान वाला नेता है ही नहीं. सच्चाई यह है कि हमेशा काँग्रेस की गाँधी परिवार के प्रति आसक्ति की आलोचना करने वाली भाजपा ने भी दूसरी पँक्ति का नेतृत्व तैयार करने की कोई ख़ास कोशिश नहीं की.

वैंकेया नायडू पार्टी अध्यक्ष क्यों हैं, इसका विश्लेषण शायद वे स्वयं भी नहीं कर सकते. प्रमोद महाजन, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली जैसे नेताओं की स्थिति यह है कि वह पूरे देश में एक भी लोकसभा सीट नहीं बता सकते जहाँ से उनकी जीत निश्चित हो. नरेंद्र मोदी के साथ इन तीनों नेताओं को भाजपा के भविष्य की तरह देखा जा रहा है, तीनों ही ख़ुद को भविष्य के प्रधानमंत्री की तरह देखते हैं, एक-दूसरे का क़द भी हर संभावित जगह पर कम करने से नहीं चूकते, वाक-चतुर भी यह तीनों हैं और चुनावी बिसात भी अच्छी तरह बिछाते हैं. पर जन-नेता की श्रेणी में ये नहीं हैं और राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा के पास वाजपेयी-आडवाणी टीम का अब भी कोई विकल्प नहीं है.

प्रियंका और राहुल
इसके ठीक विपरीत कांग्रेस के पास क्षेत्रीय नेतृत्वों के रूप में अब भी कई दिग्गज हैं और युवा पीढ़ी या तीसरी पीढ़ी के मुकाबले में तो वह प्रियंका-राहुल गाँधी, सचिन पायलट, मिलिंद देवड़ा और ज्योंतिरादित्य सिंधिया आदि के साथ भाजपा पर काफ़ी भारी पड़ते हैं.

विपक्षी दल की राजनीति कुछ भी हो, उनकी विचारधारा से आप सहमत हों या न हों, पर इस तथ्य से कोई इंकार नहीं कर सकता कि भारत जैसे लोकतंत्र में विपक्ष का इस तरह का बिखराव अच्छा संकेत नहीं है. सिर्फ छह वर्ष सत्ता में रहने के बाद, सत्ता जाने का इतना मातम भी अच्छा नहीं है. ख़ासकर अगर यह बिना सही आत्मविश्लेषण और बगैर आगे की रणनीति बनाए मनाया जा रहा है.

भाजपा के भविष्य के लिए बेहतर होगा कि वाजपेयी और आडवाणी आज के हालात समझें, हार के मातम से उबरें और ज्योंतिषियों की भविष्यवाणियों के सच्चा निकलने का इंतज़ार छोड़, विपक्ष की भूमिका निभाना आरंभ करें और विपक्ष के अपने लम्बे अनुभव का पूरा लाभ उठाएँ.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>