|
मुझे बायकॉट की परवाह नहीं-लालू | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि रेल बजट के विपक्ष के बायकॉट की उन्हें कोई परवाह नहीं है, और वे संसद में देश के सामने बजट रखेंगे. 'आपकी बात बीबीसी के साथ' कार्यक्रम में श्रोताओं के सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने कहा, " मैं तो छह जुलाई को बजट पेश करुँगा कोई सुने या न सुने, मैं संसद के माध्यम से देश के सामने बजट रखूँगा." आपराधिक मामलों में मुक़दमा झेल रहे मंत्रियों को हटाने की मामले में उन्होंने कहा कि आरोप तो किसी पर भी हो सकता है. उनका कहना था कि उमा भारती, मुरली मनोहर जोशी से लेकर कल्याण सिंह तक सभी लोगों पर मुक़दमे चल रहे थे और वे मंत्री बने रहे. उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "वो भकुवा गए हैं, सत्ता से बाहर कर दिए गए हैं तो उनको कुछ समझ में नहीं आ रहा है." भाजपा के सत्ता में लौटने के सवाल पर उन्होंने कहा, "जिस तरह बहादुर शाह ज़फ़र मुगलों के आख़िरी बादशाह थे उसी तरह अटल बिहारी वाजपेयी फ़िरकापरस्त ताक़तों के आख़िरी प्रधानमंत्री थे." गोधरा उनका कहना था कि कौन लोग यात्रा कर रहे थे, कहाँ से यात्रा कर रहे थे और उनमें से कितने लोगों का रिज़र्वेशन था, जैसे कई सवालों के जवाब मिलने हैं. उन्होंने कहा कि क़ानून के भीतर जो कुछ करना होगा वे ज़रुर करेंगे. लालू प्रसाद यादव ने जाँच रिपोर्ट के बारे में कहा कि उसकी जाँच नानावटी कमीशन कर रहा है. पहले नंबर की रेल एक श्रोता के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लोगों ने उन्हें अभी रेल मंत्री के रुप में देखा नहीं है. लालू प्रसाद यादव ने कहा, "मैं भारतीय रेल को दुनिया की पहले नंबर की रेल बनानाउँगा, चाहे इसके लिए कहीं से भी पैसा लाना पड़े." पूर्व रेलमंत्रियों के लोकलुभावने नारों के बारे में उनका कहना था कि वे पॉपुलर बनने में भरोसा नहीं करते और वही करते हैं जो करना होता है. उन्होंने एनडीए सरकार पर आरोप लगाया कि उसने रेल विभाग की उपेक्षा की. बिहार में रेलों में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के बारे में उन्होंने कहा कि यह बिहार और उनको बदनाम करने के लिए किया जा रहा है और वे सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे रात दस बजे तक मंत्रालय में काम करते हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||