|
'मोदी को मारने आए चरमपंथी मारे गए' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गुजरात पुलिस ने दावा किया है कि उसने राज्य के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या के इरादे से आए चार चरमपंथियों को मार गिराया है. मारे गए इन चार चरमपंथियों में एक महिला भी शामिल है. चारों चरमपंथी अहमदाबाद हवाई अड्डे के नज़दीक पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए. पुलिस अधिकारियों के अनुसार उन्हें पहले से ही ख़ुफ़िया सूचना थी कि लश्कर-ए-तैयबा का आत्मघाती दस्ता मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या के इरादे से शहर में पहुँच गया है. पुलिस के मुताबिक़ ये चरमपंथी अहमदाबाद शहर में घुस रहे थे तभी पुलिस ने इन्हें घेर लिया और फिर गोलीबारी शुरू हो गई. गोलीबारी में चार चरमपंथी मारे गए. पुलिस ने यह भी दावा किया है कि इनमें से दो चरमपंथी पाकिस्तानी नागरिक थे. पुलिस का कहना है कि उसने इन चरमपंथियों के पास से दो पिस्तौल और एक एके-56 बरामद किया है. राज्य के संयुक्त पुलिस आयुक्त पीपी पांडे ने बताया, "मारे गए चरमपंथियों में से दो पाकिस्तान के थे और दो भारतीय लगते हैं." लेकिन उन्होंने इस बारे में और जानकारी देने से मना कर दिया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||