|
ताबूत घोटाले की जाँच जल्दी होः फ़र्नांडिस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के पूर्व रक्षा मंत्री और विपक्षी गठबंधन एनडीए के संयोजक जॉर्ज फ़र्नांडिस ने ताबूत घोटाले की जल्दी और समयबद्ध जाँच की माँग की है. ताबूत घोटाले में फर्नांडिस और पूर्व एनडीए सरकार पर चार साल पहले कारगिल संघर्ष के दौरान सैनिकों के शव लाने के लिए ताबूतों की खरीद के मामले में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे. जॉर्ज फ़र्नांडिस ने अब इस घोटाले की जाँच करवाने के लिए काँग्रेस के नेतृत्व वाली नई सरकार के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक पत्र लिखा है. उन्होंने इस पत्र में लिखा,"इस जाँच में बहुत समय नहीं लगना चाहिए. दो हफ़्ते काफ़ी होंगे क्योंकि सारी सामग्रियाँ सेना मुख्यालय के पास मौजूद हैं". उन्होंने आगे लिखा,"ये पता लगाना कोई बहुत मुश्किल काम नहीं है कि मैंने या किसी और ने इस सौदे में ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से पैसे बनाए". फ़र्नांडिस ने कहा कि केंद्र में नई सरकार के आने के बाद से बार-बार ऐसी चर्चा उठ रही है कि ताबूत घोटाले की जाँच होगी और इसी कारण से उन्होंने नई सरकार को जाँच की चुनौती दी है. फ़र्नांडिस ने रविवार को दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में ये भी दावा किया कि कुछ बड़े सरकारी अधिकारी फ़ायदा उठाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों पर सलाह दे रहे हैं. मीडिया में आई ऐसी रिपोर्टों के बारे में बात करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार से ऐसे अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने की माँग की. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||