|
परमाणु तकनीक मामले में गिरफ़्तारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मलेशिया में सरकारी अधिकारियों का कहना है कि अवैध तरीके से परमाणु तकनीक बेचने के एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह में शामिल होने के शक पर श्रीलंका के एक नागरिक को गिरफ़्तार किया गया है. बताया गया है कि व्यवसायी बुख़ारी सईद अबू ताहिर पाकिस्तानी परमाणु वैज्ञानिक अब्दुल क़दीर ख़ान के साथ काम करते थे. आरोप लगाया गया है कि वे पाकिस्तानी परमाणु वैज्ञानिक अब्दुल क़दीर ख़ान के साथ कई सरकारों को गुप्त परमाणु जानकारी दिया करते थे. अब्दुल क़दीर ख़ान मान चुके हैं कि अवैध तरीके से परमाणु तकनीक बेचने में उनका हाथ था. इसके बाद पाकिस्तान की सरकार ने उन्हें माफ़ करने का फ़ैसला किया था. इस साल की शुरुआत में अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने ताहिर पर इस गिरोह के आर्थिक मामलों की देखरेख करने का आरोप लगाया था. मलेशिया के अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री अब्दुल्ला अहमद बादावी ने ताहिर की गिरफ़्तारी का आदेश दिया. देश की सुरक्षा के क़ानून के तहत ताहिर पर बिना मुकदमा चलाए उन्हें दो साल तक हिरासत में रखा जा सकता है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||