|
अल क़ायदा संदिग्धों में पाक महिला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के संघीय जाँच ब्यूरो ने अल क़ायदा के जिन सात संदिग्ध व्यक्तियों पर हमले की साज़िश रचने का आरोप लगाया है उनमें एक पाकिस्तानी महिला भी शामिल है. एफ़बीआई का कहना है कि आफ़िया सिद्दीक़ी, समझा जाता है, अमरीका या विदेशों में अमरीकी ठिकानों पर हमले की योजना बना रही थीं. आफ़िया बोस्टन विश्विद्यालय में पढ़ाई कर चुकी हैं और कहा जा रहा है कि वह अब पाकिस्तान में कहीं छिपी हुई हैं. लेकिन पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि उन्हें आफ़िया के बारे में कोई जानकारी नहीं है और उन्हें तलाश करने के सारे प्रयास विफल रहे हैं. एफ़बीआई के निदेशक रॉबर्ट म्यूलर ने सावधान किया है कि जल्दी ही होने वाले कुछ समारोह हमले का निशाना बन सकते हैं.
इस संदर्भ में उन्होंने वाशिंगटन में द्वितीय विश्व युद्ध स्मारक का समर्पण समारोह, जॉर्जिया में जी-8 शिखर सम्मेलन और अमरीका के दो मुख्य राजनीतिक दलों के सम्मेलन का नाम लिया. आफ़िया सिद्दीक़ी ने 1995 में अमरीका से जीवविज्ञान की डिग्री ली और उसके बाद वह स्नायुविज्ञान में डॉक्टर हो गईं. अमरीकी मीडिया ने रिपोर्ट दी है कि वह एफ़बीआई की सूची में शामिल एक अन्य संदिग्ध अदना अल शुक्रीजुमाह के साथ गतिविधियों में शामिल हैं. इस बीच पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा है कि वे आफ़िया सिद्दीक़ी को ढूँढने के प्रयास कर रहे है. पाकिस्तान के एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने एपी एजेंसी से कहा, "हमने उन्हें तलाश करने की कोशिश की लेकिन लगता है कि वह कहीँ छिप गई हैं". "हम तो यह भी नहीं जानते कि वह पाकिस्तान में हैं भी या नहीं". आफ़िया की माँ का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी को आख़िरी बार अप्रैल, 2003 में देखा था जब उन्होंने कराची से इस्लामाबाद के लिए टैक्सी ली थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||