|
मनमोहन के परिवार में ख़ुशी की लहर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मनमोहन सिंह भारत के प्रधानमंत्री होंगे. ये ख़बर सुनते ही पंजाब में खुशी की लहर दौड़ गई. आख़िर मनमोहन सिंह भारत के पहले सिख प्रधानमंत्री होंगे और इंद्र कुमार गुजराल के बाद दूसरे पंजाबी. ख़बर सुनते ही मनमोहन सिंह के भाई सुरजीत सिंह की ख़ुशी की सीमा न रही. बीबीसी से बातचीत में सुरजीत सिंह ने कहा, “सना था कि सपने सच होते हैं, लेकिन ये तो वो सच्चाई है जिसके बारे में हमने सपने में भी नहीं सोचा था.” बधाई और फिर क्या था मिठाई के डिब्बे मंगाए गए और मोहल्ले भर में बँटे. दोस्त रिश्तेदारों और बधाई देनेवालों का ताँता लग गया.
पंजाब विश्वविद्यालय में मनमोहन सिंह के साथ पढ़ा चुके प्रोफ़ेसर जीएस भल्ला भी ख़ुशी से झूम उठे. उन्होंने बोले, "वो एक ऐसे आदमी हैं जिसकी कार्य निष्ठा पर सवाल नहीं उठाया जा सकता, जो काम वो करते हैं दिल से करते हैं." कभी मनमोहन सिंह के शिष्य रहे प्रोफ़ेसर एचएस शेरगिल कहते हैं, "जब हम पढ़ते थे तो मनमोहन सिंह जी साइकिल पर कॉलेज आते थे, सीधे-सादे और सादगी पसंद मनमोहन जी को पूरा कॉलेज पसंद करता था." "मनमोहन सिंह जी के कई दोस्त हैं लेकिन मैं ये भी कहूँगा कि वो अपने पद या क़द का फ़ायदा उठाकर किसी दोस्त का काम करने से हमेशा बचते थे." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||