|
उड़ीसा में नवीन पटनायक ने शपथ ली | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उड़ीसा में नवीन पटनायक के नेतृत्व में 22 सदस्यों वाली बीजेडी-बीजेपी सरकार ने शपथ ले ली है. राजधानी भुवनेश्वर में रविवार को राज्यपाल एम एम राजेंद्रन ने सभी 22 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई. साझा सरकार में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक समेत उनकी पार्टी बीजू जनता दल के 14 मंत्री शामिल हैं. बीजेडी की सहयोगी भारतीय जनता पार्टी के आठ विधायकों को मंत्रिपरिषद में जगह दी गई है. इससे पहले शनिवार को दोनों सहयोगी दलों के नवनिर्वाचित विधायकों ने नवीन पटनायक को अपना नेता चुना था. सीटें 147 सीटों वाली उड़ीसा विधान सभा में भाजपा-बीजेडी गठबंधन ने 93 सीटों पर जीत हासिल कर बहुमत हासिल किया. बीजेडी को 61 और बीजेपी को 32 सीटों पर जीत मिली कांग्रेस गठबंधन ने 44 सीटें जीती हैं जिनमें काँग्रेस के पास 38 सीटें गईं. अन्य दलों को 10 सीटें मिलीं. पिछले दिनों हुए चुनाव में उड़ीसा ऐसे चंद राज्यों में आता है जहाँ भाजपा और उसके गठबंधन की स्थिति बेहतर रही और नवीन पटनायक ने अपनी सत्ता बनाए रखी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||