BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 22 अप्रैल, 2004 को 14:43 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुलायम पर भाजपा का हमला
मुलायम सिंह यादव और अमर सिंह
माना जा रहा था कि मुलायम सिंह और भाजपा के रिश्ते बदल गए
भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी के प्रति आक्रामक रुख़ अपनाते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर आज आरोप लगाया कि वो मुस्लिम मतदाताओं को डराने का प्रयास कर रहे हैं.

पार्टी के इस बयान से साफ़ हो गया है कि भाजपा अब समाजवादी पार्टी से आमने-सामने की लड़ाई लड़ने की तैयारी कर चुकी है.

इससे पहले पिछले कई दिनों से चर्चा हो रही थी कि भाजपा के प्रति सपा का रुख नरम हो गया है.

भाजपा महासचिव और प्रवक्ता मुख़्तार अब्बास नक़वी ने कहा कि जहाँ एक तरफ़ कांग्रेस गुजरात दंगों का नाम लेकर देश भर में घड़ियाली आँसू बहा रही है, वहीं सपा 'अल्लाह का घर तोड़ने' का नाम लेकर मुसलमानों को डराने में लगी है.

उन्होंने अपनी विज्ञप्ति में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस, दोनों को ही "तथाकथित मुस्लिम वोटों के सौदागर" करार दिया है.

नक़वी ने पिछले दिनों एक उर्दू अख़बार में छपे,समाजवादी पार्टी के विज्ञापन पर अपनी आपत्ति ज़ाहिर की जिसमें ये कहा गया था कि अल्लाह के घर को तोड़ने वालों को नहीं, अल्लाह के घर की रखवाली करने वालों को वोट दीजिए.

उन्होंने कहा कि इस तरह से धर्म के नाम पर राजनीति करना ग़लत है.

रुड़ी फिर निशाने पर

उधर भाजपा पर सीधा निशाना साधते हुए कांग्रेस प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने नागरिक उड्डयन मंत्री राजीव प्रताप रुड़ी पर अपने हलफनामे में ग़लत जानकारी देने का आरोप लगाया.

राजीव प्रताप रुड़ी
रुड़ी पर ग़लत जानकारी देने का आरोप है

भाजपा नेता राजीव प्रताप रूड़ी, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के ख़िलाफ़ छपरा संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

और लालू प्रसाद यादव की पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.

उन्होंने बताया कि रूड़ी ने अपने हलफनामे में दिखाया है कि उनकी पत्नी के पास कोई अचल संपत्ति नहीं है जो कि ग़लत है.

अपने आरोप के साथ साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए सिब्बल ने बताया कि रूड़ी की पत्नी, नीलम रूड़ी के नाम पर गुड़गाँव, हरियाणा में एक मकान है.

उल्लेखनीय है कि थोड़े दिन पहले वे अपनी छुट्टियों को लेकर राजनीतिक विवाद का विषय बन गए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>