|
भारत-पाक वार्ता 25-26 मई को | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और पाकिस्तान आपसी भरोसा बढ़ाने की दिशा में एक क़दम और आगे बढ़ते हुए परमाणु मुद्दों पर भी बातचीत करने पर सहमत हुए हैं. यह बातचीय अगले महीने पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में होगी. भारतीय विदेश मंत्रालय ने बुधवार को दिल्ली में कहा कि पाकिस्तान ने इसके लिए 25 और 26 मई की तारीख़ों की पेशकश की थी जिसे स्वीकार कर लिया है. भारत ने यह भी कहा है कि नशीले पदार्थों की तस्करी के मुद्दे पर भी 15 और 16 जून को बातचीत की जाएगी. ग़ौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान अपने संबंध सुधारने के लिए इसी साल फ़रवरी में एक रोडमैप पर सहमत हुए हैं जिसमें कश्मीर सहित तमाम मुद्दों पर बातचीत होगी. परमाणु मुद्दा समाचार एजेंसी एपी ने एक भारतीय अधिकारी के हवाले से ख़बर दी है कि भारत ने पाकिस्तान से देश के परमाणु वैज्ञानिक अब्दुल क़दीर ख़ान के मामले पर उठाए गए क़दमों की जानकारी माँगी है. ग़ौरतलब है कि डॉक्टर अब्दुल क़दीर ख़ान ने इस साल यह क़बूल किया था कि उन्होंने लीबिया, उत्तर कोरिया और ईरान को परमाणु जानकारी दी थी. अब भारत और पाकिस्तान के बीच जिन मुद्दों पर बातचीत होगी उनमें एक दूसरे के परमाणु ठिकानों और सुविधाओं के बारे में सूचनाओं का आदान-प्रदान शामिल होगा. ध्यान देने की बात है कि दोनों देशों के बीच संबंध सुधार की दिशा में अब जून में विदेश सचिव स्तर की बातचीत प्रस्तावित है. और सबकुछ ठीकठाक चलता रहा तो अगस्त में विदेश मंत्री स्तर की बातचीत होनी है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||