|
असम में चरमपंथियों ने 27 को मारा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
असम राज्य के अधिकारियों का कहना है कि कूकी चरमपंथियों ने करबी आदिवासियों पर तीन हमले किए हैं जिनमें 27 लोग मारे गए हैं. ये हमले मंगलवार रात को करबी अंगलोंग में करबी आदिवासियों के गाँवो पर किए गए. उस इलाके में सोरपो तेरॉन गाँव पर सबसे बड़ा हमला हुआ जिसमें 18 लोग मारे गए. असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने अतिरिक्त पुलिस बल उस इलाके में भेजने के आदेश दिए हैं. उन्होंने राज्य के गृह मंत्री को भी आदेश दिए हैं कि वे तत्काल उस क्षेत्र में जाएँ और वहाँ तनाव घटाने के लिए उठाए जा रहे कदमों की रिपोर्ट दें. उस ज़िले में पिछले कई साल से आदिवासियों और ग़ैर-आदिवासियों के बीच जातीय हिंसा होती रही है. हिंसक घटनाओं में सौ से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और बहुत से बेघर हो चुके हैं. असम पुलिस की कूकी चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई ज़्यादा सफल नहीं रही है और उनकी हिंसक गतिविधियाँ जारी हैं. पिछले साल सितंबर में पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 10 कूकी विद्रोही मारे गए हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||