|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
असम में बम धमाके : आठ की मौत
भारत के असम राज्य में दो बम धमाकों में कम से कम आठ लोग मारे गए हैं. पुलिस के अनुसार पहला बम धमाका राज्य के पश्चिम में स्थित गोलपारा ज़िले के सालमारा में हुआ. दूसरा धमाका इसी ज़िले के जलेस्वर क्षेत्र में हुआ. फ़िलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि इन धमाकों के लिए कौन ज़िम्मेदार है. पुलिस को शक है कि मारे गए लोगों में दो चरमपंथी भी शामिल हैं जो दूसरे धमाके के लिए विस्फोटक लगाने गए थे. असम में अल्फ़ा और बोडो चरमपंथी संगठन सक्रिय हैं और कई साल से वहाँ हिंसक घटनाएँ होती आई हैं. इस साल मार्च में गोलपाड़ा ज़िले में एक बस में हुए विस्फोट में कम से कम 11 लोग मारे गए थे और 40 से ज़्यादा लोग घायल हो गए थे. इसी साल अगस्त में सुरक्षा बलों ने चरमपंथियों के ख़िलाफ़ एक विशेष अभियान शुरु किया था और कई चरमपंथियों को निशाना बनाया था. पहले पिछले साल के अंत में कोकराझार ज़िले में चरमपंथियों ने 23 लोगों को मार डाला था और तीस को घायल कर दिया था. ये घटना असम के कोकराझार ज़िले के तटगिरी गाँव में हुई थी जो भारत-भूटान सीमा से लगा हुआ है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||