BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 11 मार्च, 2004 को 19:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
क्या चुनावी धन ले रहे हैं फ़िल्मी सितारे?
ज़ीनत अमान, नम्रता शिरोडकर और सलीना जेटली
तीन पूर्व मिस इंडिया हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुई हैं
एक अख़बार की इस ख़बर के बाद एक नया विवाद शुरु हो गया है कि राजनीति में जा रहे फ़िल्म स्टारों को बाक़ायदा पैसा दिया जा रहा है.

चुनाव के ठीक पहले राजनीतिक दलों में शामिल होने वाले इन कलाकारों ने इस ख़बर को ग़लत और बेबुनियाद बताया है.

कांग्रेस ने भी इसे ग़लत कहा है और भाजपा तो इस अख़बार के ख़िलाफ़ मानहानि का मुक़दमा करने की बात कह रही है.

उल्लेखनीय है कि चुनावों की घोषणा के बाद से फ़िल्म और टेलीविज़न के कलाकारों की राजनीति में प्रवेश करने का सिलसिला चल रहा है.

हेमामालिनी, पूनम ढिल्लों, ज़ीनत अमान, सलीना जेटली, मनोज कुमार, असरानी, स्मृति इरानी, अपरा मेहता जैसे कई कलाकारों ने हाल ही में राजनीतिक पार्टी में शामिल हुए हैं.

ख़बर से हंगामा

मुंबई से प्रकाशित होने वाले अख़बार मिड डे ने दो दिन पहले इस बारे में एक ख़बर प्रकाशित की थी.

 चाहे कोई पार्टी हो या कोई उदधाटन समारोह, कलाकार हर जगह उपस्थित होने का पैसा लेते हैं. इसी तरह वे राजनीतिक दलों से भी पैसा ले रहे हैं
आकार पटेल, मिड डे के संपादक

इसमें कहा गया था कि राजनीतिक दलों में शामिल होने या उनका प्रचार करने के लिए कलाकारों को पैसा दिया गया है.

अख़बार ने कुछ आंकड़े भी प्रकाशित किए थे.

अख़बार के संपादक आकार पटेल कहते हैं, ''चाहे कोई पार्टी हो या कोई उदधाटन समारोह, कलाकार हर जगह उपस्थित होने का पैसा लेते हैं. इसी तरह वे राजनीतिक दलों से भी पैसा ले रहे हैं.''

राजनीति में जाने वाले कलाकार इस आरोप को ग़लत बता रहे हैं.

पूनम ढिल्लों का कहना है, ''इसका कोई आधार नहीं है और मुझे यह ग़लत और अजीब लगता है कि ऐसी किसी बात का हम बार बार जवाब दें.''

प्रस्ताव भी था

जबकि गुरुवार को मिड डे ने एक और ख़बर प्रकाशित की है जिसमें कुछ कलाकारों ने स्वीकार किया है कि उनको राजनीति में प्रवेश के लिए पैसे देने का प्रस्ताव मिला था.

मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी का कहना है कि उनको भी राजनीतिक प्रचार का प्रस्ताव मिला था.

इस ख़बर में सुनील शेट्टी, आशुतोष राणा और श्वेता क्वात्रा के हवाले से कहा गया है कि उनको किसी न किसी राजनीतिक दल से चुनाव प्रचार का प्रस्ताव मिला था.

बीबीसी हिंदी से हुई बातचीत में मनोज वाजपेयी ने कहा, '' मेरे पास भी राजनीतिक दल के प्रचार का प्रस्ताव आया था लेकिन राजनीति में कोई रुचि न होने के कारण मैंने इसे टाल दिया था और फिर इस बात को आगे ही नहीं बढ़ने दिया.''

कांग्रेस और भाजपा दो प्रमुख राजनीतिक दल हैं जिसमें कलाकार शामिल हुए हैं.

कांग्रेस ने इन आरोपों का खंडन कर दिया है और भाजपा ने कहा है कि इस ख़बर के लिए वह अख़बार के ख़िलाफ़ मानहानि का मुक़दमा करेगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>