BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 09 मार्च, 2004 को 18:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शुरू हो रही है आडवाणी की रथयात्रा

लालकृष्ण आडवाणी
33 दिनों में 8,000 किलोमीटर की यात्रा में आडवाणी 121 लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे
भारतीय उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की भारत उदय यात्रा बुधवार से शुरू हो रही है.

भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष वेंकैया नायडू झंडी दिखा कर उन्हें 33 दिनों की इस यात्रा पर रवाना करेंगे.

पिछले 14 वर्षों में आडवाणी की ये तीसरी रथयात्रा है.

उन्होंने दिल्ली से कन्याकुमारी रवाना होने से पहले कहा, "पिछली यात्राओं के समय मैं विपक्ष में था और तब तत्कालीन सरकारों की आलाचना किया करता था. मगर इस बार मैं वाजपेयी सरकार के काम-काज को लेकर लोगों के बीच जा रहा हूँ".

विशेष रथ

आडवाणी इस यात्रा में जिस रथ का इस्तेमाल कर रहे हैं उसका इस्तेमाल भाजपा नेता दिलीप सिंह जूदेव ने पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए किया था.

 पिछली यात्राओं के समय मैं विपक्ष में था और तब तत्कालीन सरकारों की आलाचना किया करता था. मगर इस बार मैं वाजपेयी सरकार के काम-काज को लेकर लोगों के बीच जा रहा हूँ
लालकृष्ण आडवाणी

भगवे रंग का ये रथ एक एयरकंडीशंड बस को अलग रूप देकर तैयार किया गया है जो रथ कम और बस ज़्यादा लगती है.

आडवाणी की पिछली अयोध्या रथयात्रा से अलग इस बार उनके रथ पर कोई धार्मिक प्रतीक नहीं है और इसपर केवल भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर लगी है.

इस बस में लिफ़्ट लगी हुई एक कुर्सी है और आडवाणी हर दिन पाँच बार बस से बाहर निकलकर जनता के सामने बात रखेंगे.

दो चरण

यात्रा दो चरणों में होगी. पहले चरण की शुरुआत कन्याकुमारी से होगी और इसका अंत 26 मार्च को अमृतसर में होगा.

दूसरा चरण 30 मार्च को गुजरात में पोरबंदर से शुरू होगा और इसका अंत 14 अप्रैल को उड़ीसा में पुरी में होगा.

इस यात्रा में 8,000 किलोमीटर का सफ़र तय किया जाएगा.

आडवाणी इसमें अलग-अलग राज्यों के 121 लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे.

तीसरी यात्रा

पिछले 14 वर्षों में आडवाणी की ये इस तरह की तीसरी यात्रा होगी.

1990 में रामजन्मभूमि आँदोलन के समय उन्होंने सोमनाथ से अयोध्या की यात्रा की थी.

इस यात्रा को लेकर काफ़ी सरगर्मी मची और बिहार में उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया.

इसके बाद भाजपा ने वी पी सिंह की सरकार से समर्थन वापस ले लिया जिसके बाद राष्ट्रीय मोर्चा सरकार गिर गई.

1997 में भारत की आज़ादी के 50 साल पूरे होने पर आडवाणी ने एक और रथयात्रा की थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>