|
करूणा के समर्थन में प्रदर्शन हुए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूर्वी श्रीलंका में एलटीटीई से नाता तोड़नेवाले तमिल विद्रोही कर्नल करूणा के समर्थन में प्रदर्शन हुए हैं. कर्नल करूणा ने कहा है कि उन्हें डर है कि उनकी हत्या के लिए एलटीटीई के मारक दस्ते को भेजा जा सकता है. उन्हें शनिवार को एलटीटीई से निकाल दिया गया था. बीबीसी की कोलंबो संवाददाता का कहना है कि पूर्वी श्रीलंका में तनाव का माहौल है. यहाँ तमिल इस बात से डरे हुए हैं कि उनसे ये पूछा जा सकता है कि वे एलटीटीई के साथ रहना चाहते हैं कि कर्नल करूणा के साथ. प्रदर्शन पूर्वी श्रीलंका में बट्टिकलोआ और अंपारा ज़िले में तीन प्रदर्शन हुए जिसमें उत्तरी श्रीलंका में एलटीटीई के कई विद्रोही नेताओं की तस्वीरें जलाई गईं. अंतरराष्ट्रीय संघर्षविराम निगरानी दल के निरीक्षकों ने इनमें से एक जगह का दौरा किया और कहा कि प्रदर्शन के बाद स्थिति शांत हो गई. ऐसी भी ख़बरें हैं कि कर्नल करूणा के समर्थकों ने बट्टिकलोआ विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों को धमकी दी है जिसके बाद कई छात्र उत्तरी श्रीलंका में अपने घर लौट गए. विश्वविद्यालय में अंतिम सत्र की परिक्षाएँ टाल दी गई हैं. प्रयास इस बीच श्रीलंका के धार्मिक और नागरिक संगठनों के नेता सोमवार को एलटीटीई की राजनीतिक शाखा के प्रमुख से मिलकर समस्या के हल के लिए बात करनेवाले हैं. तमिल विद्रोहियों को समर्थन देनवाले तमिल नेशनल एलायंस ने रविवार और सोमवार को पूर्वी श्रीलंका में चुनाव रैलियाँ भी रद्द कर दी हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||