|
रम्सफ़ेल्ड करज़ई से मिलने पहुँचे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी रक्षा मंत्री डॉनल्ड रम्सफ़ेल्ड अफ़ग़ानिस्तान के दौरे पर हैं. कंधार शहर में वे अमरीका के नेतृत्व वाली गठबंधन फ़ौजों के कमांडर से मिलेंगे. इसके बाद वे अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई से मुलाकात करेंगे. महत्वपूर्ण है कि उनका दौरा ऐसे समय हो रहा है जब अफ़ग़ानिस्तान में हिंसा का दौर जारी है. एक ताज़ा घटना में राजधानी काबुल के पास पाँच अफ़ग़ान राहतकर्मी मारे गए हैं और एक अन्य घटना में दो अन्य राहतकर्मी घायल हुए हैं. पाँच राहतकर्मी तब मारे गए जब उनके वाहन पर घात लगाकर हमला किया गया. अफ़ग़ानिस्तान के गृह मंत्री अली अहमद जलाली के अनुसार काबुल से लगभग पचास किलोमीटर दूर एक अन्य घटना में दो राहतकर्मी मारे गए जबकि एक अब तक लापता है. अफ़ग़ानिस्तान में इस साल ऐसे हमलों में सौ से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. माना जाता है कि ये हमले तालेबान लड़ाकों ने किए थे. बीबीसी संवाददाता के अनुसार अमरीकी विदेश नीति में अफ़ग़ानिस्तान का अब भी बहुत महत्व है क्योंकि वे अल क़ायदा और तालेबान लड़ाकों की तालाश में जुटे हुए हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||