|
राम मंदिर का निर्माण 'अधूरा कार्य' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश के फ़ैज़ाबाद से भारतीय जनता पार्टी के चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा कि उनकी पार्टी अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. प्रधानमंत्री ने इसे अपनी सरकार का एक अधूरा कार्य बताया और कहा, "हम राम मंदिर का निर्माण चाहते हैं और यह भी चाहते हैं कि इसके रास्ते में आने वाले सभी अवरोध ख़त्म किए जाएँ." इस रैली में हाल ही में पार्टी में वापस आए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह भी मौजूद थे. इससे पहले प्रधानमंत्री ने पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश को अयोध्या से जोड़ने वाले सरयू नदी पर एक रेल पुल का उदघाटन किया. प्रधानमंत्री वाजपेयी ने कटरा से फ़ैज़ाबाद तक विशेष ट्रेन में सफ़र भी किया. पिछले दो दशक में ट्रेन से सफ़र करने वाले वे पहले प्रधानमंत्री हैं. इससे पहले 1980 के दशक में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी ने चंडीगढ़ से नई दिल्ली तक ट्रेन से यात्रा की थी. रैली लेकिन वाजपेयी के दौरे का आकर्षण रहा उनकी रैली. इस रैली के साथ ही प्रधानमंत्री ने अपनी पार्टी के चुनावी अभियान की शुरुआत की. प्रधानमंत्री वाजपेयी ने अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए पार्टी की प्रतिबद्धता का ज़िक्र करते हुए सभी संबद्ध पक्षों के बीच बातचीत से विवाद सुलझाने की वकालत की. वाजपेयी ने कहा, "न्यायपालिका का रास्ता लंबा हो सकता है. सभी संबद्ध पक्षों को सदभावपूर्ण माहौल में मिल बैठ कर इसे सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए." राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार को अगले पाँच साल के लिए जिताने की अपील करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बातचीत से अयोध्या विवाद हल होने से देश में सांप्रदायिक सदभाव क़ायम करने में मदद मिलेगी. काँग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी की उन्हें मुंगेरी लाल जैसे सपने देखने की आलोचना करते हुए वाजपेयी ने कहा, " मैं सपने ज़रूर देखता हूँ. लेकिन यह भी जानता हूँ कि इन सपनों को हक़ीक़त में कैसे बदला जाता है." उन्होंने कहा कि काँग्रेस पार्टी की हालत ख़राब है और उन्हें पार्टी पर दया आती है. प्रधानमंत्री ने कहा कि सोनिया गाँधी कह रही हैं कि उनकी सरकार ने कुछ नहीं किया. लेकिन हमारी पार्टी ने सिर्फ़ विरोध करने के लिए किसी सरकार का विरोध नहीं किया. प्रधानमंत्री वाजपेयी ने रैली में अपनी सरकार की उपलब्धियाँ गिनाई. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||