|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
'सोनिया स्वीकार नहीं, बच्चों पर आपत्ति नहीं'
केंद्रीय कृषि मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि विपक्ष की नेता सोनिया गाँधी को बतौर प्रधानमंत्री स्वीकार नहीं किया जा सकता मगर उनके बच्चों प्रियंका या राहुल गाँधी पर किसी को आपत्ति नहीं होगी. आपकी बात बीबीसी के साथ कार्यक्रम में सवालों के जवाब देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता ने सोनिया गाँधी के विदेशी मूल के मुद्दे को 'राष्ट्रीय गौरव' का सवाल बताते हुए कहा कि यदि उन्हें प्रधानमंत्री बनाना था तो अंग्रेज़ों को देश से निकालने की क्या ज़रूरत थी? राजनाथ सिंह ने स्पष्ट कहा, "दुनिया चाहे बुरा माने पर हम यही कहेंगे कि विदेशी मूल का कोई व्यक्ति भारत का प्रधानमंत्री नहीं हो सकता." भारतीय जनता पार्टी महासचिव सिंह ने कांग्रेस प्रमुख पर प्रहार करते हुए कहा कि उन्होंने विवाह के लंबे समय बाद तक भी देश की नागरिकता स्वीकार नहीं की थी. मगर जब सोनिया और राजीव गाँधी की संतानों के बारे में पूछा गया तो राजनाथ सिंह का कहना था कि उनके सर्वोच्च पदों तक पहुँचने पर कोई आपत्ति नहीं होगी.
उन्होंने सोनिया गाँधी को पार्टी की ओर से लगातार निशाना बनाए जाने को बिल्कुल सही ठहराया. कल्याण सिंह की पार्टी में वापसी के बारे में राजनाथ सिंह का कहना था कि कल्याण ख़ुद ही पार्टी में वापस आना चाहते हैं और अब तो पार्टी के प्रति उनकी भाषा भी बदल चुकी है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान से सुधरते रिश्तों को प्रमुखता से उठाया. उन्होंने कहा, "देश के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान की सीमा पर रहने वाले मुसलमानों ने हँसी-ख़ुशी ईद मनाई." देश में आतंकवाद फैलने की ज़िम्मेदारी भी कांग्रेस पर डालते हुए उनका कहना था, "आतंकवाद कांग्रेस की हुकूमत में पैदा हुआ और फलाफूला है मगर उस पर नियंत्रण के लिए इस सरकार ने काफ़ी कोशिशें की हैं." दोनों देशों के संबंधों में बीते दिनों रहे तनाव और फिर आए सुधार की चर्चा करते हुए कृषि मंत्री का कहना था कि प्रधानमंत्री हमेशा ही पाकिस्तान से रिश्ते सुधारना चाहते थे. उन्होंने कहा कि इसके लिए देश में ही प्रधानमंत्री की कुछ हद तक आलोचना भी हुई मगर फिर भी उन्होंने कोशिशें जारी रखीं और इसके लिए उन्हें बधाई दी जानी चाहिए. अयोध्या मसले के बारे में राजनाथ सिंह का कहना था कि पार्टी ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने की हिमायत की है मगर अब सरकार बातचीत के ज़रिए कोई हल ढूँढ़ने की कोशिश कर रही है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||