|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गुजरात बलात्कार कांड में बारह गिरफ़्तार
केंद्रीय जाँच ब्यूरो ने गुजरात में 2002 में हुए दंगों के दौरान सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या करने के आरोप में 12 लोगों को गिरफ़्तार किया है. इन लोगों को बुधवार रात को दाहोद ज़िले में लिमखेड़ा इलाक़े से बुधवार रात को पकड़ा गया. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने ये मामला सीबीआई को सौंपा था. सीबीआई पिछले 20 दिनों से इस सिलसिले में छानबीन कर रही थी. ये मामला सुर्खियों में तब आया जब इस मामले की एक चश्मदीद गवाह, बिल्किस बानो राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के पास गईं जिसने उनका साथ दिया. गुजरात दंगों से संबंधित कई मामले अलग-अलग अदालतों में चल रहे हैं. घटना बिल्किस बानो 3 मार्च 2002 को कुछ लोगों के साथ थी जो दंगे के समय सुरक्षा के लिए भाग रहे थे. तभी इन लोगों पर दंगाइयों ने हमला कर दिया. बताया जाता है कि छप्पड़वाड़ गाँव के पास हुए हमले में तीन महिलाओं के साथ बलात्कार किया गया और 14 लोगों मार डाला गया. इस घटना के वक़्त बिल्किस बानो गर्भवती थीं. बानो को दंगाइयों ने मृत समझ लिया था जिसके कारण उनकी जान बच गई. कहा जा रहा है कि उन्होंने पुलिस को दोषियों के नाम भी बताए मगर उनकी बात नहीं सुनी गई. इसके बाद वे अपनी फ़रियाद लेकर मानवाधिकार आयोग के पास गईं जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले में हस्तक्षेप किया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||