|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चुनाव से पहले गठबंधन बनाएँ: समिति
तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में काँग्रेस को मिली हार की समीक्षा के लिए गठित प्रणव मुकर्जी समिति ने अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष सोनिया गाँधी को सौंप दी है. समाचार एजेंसियों के अनुसार काँग्रेस नेता प्रणव मुकर्जी ने बताया है कि समिति ने लोकसभा चुनाव से पहले नए गठबंधन बनाने का सुझाव दिया है. प्रणव मुकर्जी ने कहा कि ये गठबंधन शिमला में पार्टी के अधिवेशन में स्वीकार किए गए घोषणापत्र के अनुरूप ही बनाने का सुझाव दिया गया है. तालमेल के संकेत दिसंबर में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद सोनिया गाँधी ने पाँच सदस्यों वाली इस समिति का गठन किया था. प्रणव मुकर्जी के अलावा प्रियरंजन दासमुंशी, पृथ्वीराज चौहान, मणिशंकर अय्यर और बी के हेंडिक समिति के अन्य सदस्य थे. गठबंधन का सुझाव
प्रणव मुकर्जी ने मंगलवार को दिल्ली में सोनिया गाँधी से मुलाक़ात कर उन्हें 40 पन्नों वाली रिपोर्ट सौंपी. रिपोर्ट सौंपने के बाद प्रणव मुकर्जी ने पत्रकारों से कहा,"हमने रिपोर्ट सौंप दी है और अब उन्हें फ़ैसला करना है कि वे किस हद तक इसे स्वीकार करती हैं". वैसे उन्होंने इस रिपोर्ट के मुख्य बिंदुओं का खुलासा करने से इनकार कर दिया. इस बीच अगले साल लोकसभा चुनाव से पहले तालमेल के लिए कोशिशें शुरू होने के संकेत मिल रहे हैं. मंगलवार को सोनिया गाँधी ने तमिलनाडु में डीएमके नेता एम करूणानिधि से फ़ोन पर बात की. उन्होंने करुणानिधि को केंद्र में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनताँत्रिक गठबंधन से नाता तोड़ने के लिए बधाई दी. मंगलवार को ही वाजपेयी सरकार से अलग होनेवाली एक अन्य पार्टी एमडीएमके के दोनों मंत्रियों ने भी इस्तीफ़ा दे दिया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||