|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सोनिया गाँधी ने इस्तीफ़े नामंज़ूर किए
काँग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने पार्टी कार्यसमिति के सदस्यों के त्यागपत्र नामंज़ूर कर दिए हैं. काँग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने रविवार रात बयान जारी करके इसकी जानकारी दी. इससे पहले काँग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों ने हाल के विधानसभा चुनावों में पार्टी को मिली हार के बाद कार्यसमिति को फिर से पुनर्गठित करने के लिए सामूहिक रूप से त्यागपत्र दे दिए थे. काँग्रेस को राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारी पराजय मिली थी. विधानसभा चुनाव के बाद से कई पार्टी पदाधिकारी आलोचना के घेरे में थे जिनमें प्रमुख थी अंबिका सोनी. अंबिका सोनी राजस्थान और मध्यप्रदेश में पार्टी की प्रभारी थी. अंबिका सोनी के साथ-साथ अहमद पटेल, ऑस्कर फ़र्नांडीस, कमलनाथ, वायलर रवि, मुकुल वासनिक, आरके धवन, नवल किशोर शर्मा, मोतीलाल वोरा और मोहसिना क़िदवई ने त्यागपत्र सौंपे थे. काँग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा, "सोनिया गाँधी ने सदस्यों के त्यागपत्र नामंज़ूर कर दिए हैं और उन्हें काम करते रहने का निर्देश दिया है." जानकारों का कहना है कि भले ही सोनिया गाँधी ने फ़िलहाल इनके त्यागपत्र नामंज़ूर कर दिए हैं लेकिन विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद जल्द ही महत्वपूर्ण पदों पर नए चेहरे बैठाए जा सकते हैं. काँग्रेस की नज़र अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों पर भी है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||