|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़ैसला मतदाताओं पर छोड़ दें : सोनिया
काँग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने कहा है कि 'भारत का प्रधानमंत्री कौन होगा' इस बात का फ़ैसला देश की जनता को करने का मौक़ा दिया जाना चाहिए. मुंबई में आयोजित एक पत्रकारवार्ता में सोनिया गाँधी ने कहा कि उनकी पार्टी धर्मनिर्पेक्षता विरोधी ताक़तों को हराने के लिए सभी धर्मनिरपेक्ष दलों के साथ गठबंधन की पक्षधर है. गठबंधन के नेतृत्व के संबंध में सोनिया गाँधी ने कहा कि काँग्रेस ने दूसरे दलों पर न तो अपना नेतृत्व थोपा है और न ही उनके अंदरुनी मामलों में दख़ल दिया है. सोनिया गाँधी ने कहा कि सभी धर्मनिर्पेक्ष पार्टीयों को एकजुट हो जाना चाहिए और प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में फ़ैसला मतदाताओं पर छोड़ देना चाहिए. सोनिया गाँधी ने साफ़ किया कि भारतीय जनता पार्टी के विरुद्ध काँग्रेस के नेतृत्व में गठबंधन बनाने का मतलब यह नहीं है कि वह ख़ुद प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवार हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या पार्टी उन्हें प्रस्तावित धर्मनिरपेक्ष गठबंधन के नेतृत्व के लिए कहेगी, तो उनका कहना था कि कांग्रेस के नेतृत्व के बारे में फ़ैसला पार्टी ख़ुद करेगी.
प्रेक्षकों का कहना है कि उनका ये बयान शिमला सम्मेलन से कुछ अलग है जिसमें कहा गया था कि भाजपा का धर्मनिरपेक्ष विकल्प कांग्रेस के नेतृत्व में होगा. बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इन पार्टियों से बातचीत जारी है. गठबंधन को तैयार शनिवार को उन्होंने मुंबई में आयोजित एक रैली में कहा था कि काँग्रेस अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में अन्य दलों के साथ गठबंधन के लिए तैयार है. सोनिया गाँधी ने कहा, "समान विचार वाली पार्टियों से पहले ही बातचीत शुरू हो चुकी है. हम महाराष्ट्र में ही नहीं बल्कि और कई राज्यों में गठबंधन सरकार में शामिल हैं." हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में काँग्रेस की करारी हार के बाद सोनिया गाँधी की यह पहली रैली थी. रैली में क़रीब एक लाख लोग शामिल हुए. सोनिया गाँधी ने केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का ख़ास तौर पर जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के पाँच वर्षों के कार्यकाल में भ्रष्टाचार बढ़ा है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||