|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अन्नान ने भारत-पाक प्रयासों को सराहा
समाचार एजेंसियों के अनुसार संयुक्त राष्ट्र के महासचिव कोफ़ी अन्नान ने कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी बंद करने की पाकिस्तानी पेशकश पर भारत की 'सकारात्मक' प्रतिक्रिया का स्वागत किया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मीर ज़फ़रुल्लाह ख़ान जमाली ने नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी रोकने की पेशकश की थी. इसका भारतीय विदेश मंत्रालय ने स्वागत किया था. समाचार एजेंसियों पीटीआई और एएफ़पी के अनुसार महासचिव कोफ़ी अन्नान ने एक बयान में कहा, "संबंध बेहतर करने और समस्याएँ सुलझाने की दोनो देशों की ताज़ा कोशिशों से आशा की किरण जगी है." एएफ़पी के अनुसार महासचिव अन्नान ने कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान के गोलीबारी बंद करने के एकतरफ़ा ऐलान और भारत के सकारात्मक जवाब का स्वागत किया है.
पाटीआई का कहना है कि महासचिव अन्नान दोनो देशों के बीच संबंध बेहतर करने के भारत के हाल के प्रस्ताव और उस पर पाकिस्तान के जवाब में पर हो रही प्रगति में भी दिलचस्पी ले रहे हैं. पीटीआई के अनुसार उन्होंने दोनो देशों को इस दिशा में प्रयास करते रहने का अनुरोध किया है. इस समाचार एजेंसी का ये भी कहना है कि उनके बयान में ये भी कहा गया कि यदि दोनो देश उनकी सेवाओं का किसी भी तरह से इस्तेमाल करना चाहें तो वे मदद देने के लिए तैयार हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||