|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लालू प्रसाद यादव की सदभावना यात्रा
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष एक सदभावना यात्रा पर असम गए हैं. पिछले दिनों बिहारियों और असमियों के बीच दंगों के दौरान चालीस से ज़्यादा लोग मारे गए हैं और सैकड़ों बिहारी राज्य छोड़ कर वापस लौट गए हैं. बीबीसी संवाददाता सुबीर भौमिक के अनुसार लालू प्रसाद यादव सोमवार को जब गुआहाटी हवाई अड्डे पर पहुँचे तो वहाँ बसे कई सौ बिहारियों ने उनका भव्य स्वागत किया. लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री तरुण गोगोई से बात करने के बाद पत्रकारों से कहा कि राज्य में स्थिति तेज़ी से सामान्य होती जा रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को असम सरकार को बिहारी लोगों को अल्फ़ा और अन्य तत्वों से रक्षा के लिए पूरी सहायता देनी चाहिए.
उन्होंने अपनी विशिष्ट शैली में कहा, "यह फ़ुटबॉल खेलने का समय नहीं है". बीबीसी संवाददाता के अनुसार उनका तात्पर्य था कि सभी को पार्टी हितों से ऊपर उठ कर इस राष्ट्रीय समस्या का सामना करना चाहिए. बाद में उन्होंने एक रैली को संबोधित किया जिसमें वहाँ बसे हज़ारों बिहारियों ने हिस्सा लिया. इनमें से अधिकतर ग़रीब मज़दूर हैं. उन्होंने कहा कि असम और बिहार दोनों केंद्र की उपेक्षा का शिकार रहे हैं और इसलिए ज़रूरी है कि दोनों राज्यों के लोग एक-दूसरे से न लड़ें. लालू यादव ने कहा कि बिहार सरकार ने उन लोगों की धरपकड़ की है जिन्होंने रेलगाड़ियों में असमी यात्रियों पर हमले किए थे और उनमें से कई की शिनाख़्त करके उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया है. उन्होंने असम के लोगों से आग्रह किया कि वे 'क्षमाभाव' दिखाते हुए बिहारियों पर हमले बंद कर दें. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||