|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विधानसभा चुनाव अभियान ने जोर पकड़ा
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वैंकया नायडू ने बुधवार को छत्तीसगढ़ में बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार उन्होंने इस अवसर पर काँग्रेस को निशाना बनाया और कहा कि काँग्रेस को इस मुद्दे पर अपना रुख़ साफ़ करना चाहिए कि जिन नेताओं पर चार्जशीट हो, उनको अपने पद पर बने रहना चाहिए. रायपुर में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने काँग्रेस को निशाना बनाया और कहा कि पार्टी को इस मुद्दे पर अपना रुख़ साफ़ करना चाहिए कि जिन नेताओं पर चार्जशीट हो, उनको अपने पद पर बने रहना चाहिए. उल्लेखनीय है कि इन दिनों छत्तीसगढ़ में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री दिलीप सिंह जूदेव के कथित भष्ट्राचार का मामला चर्चा में है. दिलीप सिंह जूदेव को छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद का दावेदार माना जा रहा है. पत्रकारों से बातचीत में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वैंकया नायडू ने कहा कि बीजेपी छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव विकास और मौजूदा सरकार के कामकाज के आधार पर लड़ेगी. नोटिस इधर, मंगलवार को चुनाव आयोग ने काँग्रेस से छत्तीसगढ़ में चुनाव अभियान के दौरान हेलिकॉप्टर के इस्तेमाल पर 'कारण बताओ' नोटिस जारी किया है. काँग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गाँधी और मुख्यमंत्री अजित जोगी दोनों ने हेलिकॉप्टर से चुनाव प्रचार किया था. मंगलवार को सोनिया गाँधी ने छत्तीसगढ़ में काँग्रेस का प्रचार अभियान शुरू किया था. सोनिया गाँधी ने बीजेपी को निशाना बनाते हुए कहा कि दिलीप सिंह 'जूदेव के मामले से पूरे देश को धक्का पहुँचा है.' चुनाव आयोग का कहना है कि उसने काँग्रेस को एक सप्ताह का समय दिया है कि वो इस संबंध में अपना पक्ष पेश करे अन्यथा चुनाव संहिता के उल्लंघन के आरोप में पार्टी को अगले महीने होनेवाले विधानसभा चुनावों से बाहर भी किया जा सकता है. छत्तीसगढ़ में एक दिसंबर को मतदान होना है. बीजेपी का अभियान भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को अपना प्रचाप अभियान शुरू किया. प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने राजस्थान से अभियान की शुरूआत की. दूसरी ओर उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और प्रमोद महाजन छत्तीसगढ़ में प्रचार के लिए थे. मध्य प्रदेश में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और मुरली मनोहर जोशी बीजेपी की कमान संभाले हुए थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||