BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 29 अक्तूबर, 2003 को 01:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
श्रीलंका में तमिलों के साथ 'भेदभाव'
तमिल महिलाएँ
जाफ़ना से सैकड़ों तमिल लापता हो गए हैं

श्रीलंका में लापता हो गए लोगों के बारे में जाँच करनेवाली एक सरकारी कमेटी ने कहा है कि देश की पुलिस और सेना में तमिलों के साथ जाति के आधार पर भेदभाव किया जा रहा है.

श्रीलंका के मानवाधिकार आयोग की यह जाँच कमेटी देश के उत्तर में स्थित जाफ़ना शहर से लापता हो गए लगभग 300 लोगों के बारे में जाँच कर रही थी.

इन लोगों में से ज़्यादातर लोग तमिल थे जिन्हें कथित तौर पर सेना ने हिरासत में ले लिया था.

इस रिपोर्ट को श्रीलंका में लंबे समय से चल रहे जातीय संघर्ष के दौरान वहाँ मानवाधिकारों की स्थिति के लिए एक बड़ा धक्का माना जा रहा है.

असहयोग

 एलटीटीई के लोग भी दोषी हैं जो ख़ासतौर पर मुसलमानों को निशाना बना रहे हैं

मानवाधिकार आयोग, श्रीलंका

कमेटी ने जाँच के दौरान सैनिक अधिकारियों से सहयोग ना मिलने की शिकायत की है.

उसने कहा है कि उन्हें कई ऐसे अधिकारियों से मिलने नहीं दिया गया जिनकी गवाहियाँ महत्वपूर्ण हो सकती थीं.

जाँच के दौरान केवल दो अफ़सरों से बात की जा सकी मगर रिपोर्ट में कहा गया है कि उन दोनों को कुछ भी याद नहीं था जबकि इन मामलों से वे लोग सीधे-सीधे जुड़े थे.

साथ ही रिपोर्ट में पुलिस के काम-काज पर ऊँगलियाँ उठाते हुए कहा गया है कि उन्होंने मामलों को छिपाने में मदद की.

विद्रोही भी दोषी

कमेटी ने कई लोगों के ग़ायब होने के लिए तमिल विद्रोहियों को भी ज़िम्मेदार ठहराया है.

उन्होंने 25 मुसलमानों के ग़ायब होने की घटना की जाँच की और कहा कि तमिल टाइगरों ने इन लोगों के बारे में उन्हें जानकारी देने से मना कर दिया.

जाँच कमेटी ने कहा कि कुल मिलाकर उनका काम बड़ा दुखदायी और निराशाजनक था.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>